Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण का मतदान खत्म, 62.84% रही पूरे देश में वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग हुई थी. आज यानी 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण का मतदान खत्म, 62.84% रही पूरे देश में वोटिंग

Srinagar के एक पोलिंग बूथ पर तेज धूप में भी कतार में लगे वोटर्स. (फोटो- PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर आज यानी 13 मई को चौथे फेज (Fourth Phase) की वोटिंग (Voting) हो रही है. चौथे फेज में 10 राज्यों और यूटी में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 1717 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग हुई थी, तब से अब तक से तीन फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. चौथे फेज में सर्वाधिक 25 सीटें आंध्र प्रदेश से हैं, वहीं तेलंगाना से 17, यूपी से 13, महाराष्ट्र से 11, एमपी और पश्चिमी बंगाल से 8-8, बिहार से 5, झारखंड और ओडिशा से 4-4 और जम्मू-कश्मीर से 1 सीट पर वोटिंग हो रही है. यहां पढ़िए चौथे फेज के मतदान से संबंधित पल-पल के अपडेट.

LIVE BLOG

  • 13 May 2024, 17:40 PM

    यूपी, बिहार और महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी राज्यों में 60% से ज्यादा वोटिंग, जम्मू-कश्मीर 36% पर ठहरा

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. कई जगह पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे वोटर्स को वोट डालने का मौका दिया जा रहा है. चौथे चरण में देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर 62.65% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 75.72% मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 36.01% मतदान दर्ज हुआ है. बाकी राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र को छोड़कर सभी जगह 60% से ज्यादा मतदान हुआ है. आंध्र प्रदेश में 68.12%, बिहार में 55.78%, झारखंड में 63.35%, मध्य प्रदेश में 68.30%, महाराष्ट्र में 52.63%, ओडिशा में 63.85%, तेलंगाना में 61.16% और उत्तर प्रदेश में 57.42% मतदान हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 16:09 PM

    चौथे चरण में 10 में से 6 राज्यों में 60% से ज्यादा वोटिंग, पश्चिम बंगाल ने पार किया 75% का आंकड़ा

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक का आंकड़ा सामने आ गया है. देश में औसतन 62.31% वोट डाले गए हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल 75% से ज्यादा वोटिंग वाला अकेला राज्य रहा है. पश्चिम बंगाल में 75.66% वोटिंग शाम 5 बजे तक हुई है. चौथे चरण में शामिल 10 राज्यों वे केंद्रशासित प्रदेशों में से 6 में 60% से ज्यादा मतदान हुआ है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में मतदान का आंकड़ा 35.75% पर ही थम गया है. आंध्र प्रदेश में 68.04%, बिहार में 54.14%, झारखंड में 63.14%, मध्य प्रदेश में 68.01%, महाराष्ट्र में 52.49%, ओडिशा में 62.96%, तेलंगाना में 61.16% और उत्तर प्रदेश में 56.35% वोटिंग हुई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 16:08 PM

    महाराष्ट्र-बिहार फिर पोलिंग में फिर फिसड्डी, बंगाल सबसे आगे, दोपहर 3 बजे तक देश में 52% मतदान

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 52.60% वोट डाले गए हैं. पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई है. इसके बावजूद वहां सबसे ज्यादा 66.05% वोटिंग दर्ज की गई है. महाराष्ट्र और बिहार फिर वोटिंग में पिछड़े हुए हैं. महाराष्ट्र में 42.35%, बिहार में 45.23%, उत्तर प्रदेश में 48.41%, ओडिशा में 52.91%, तेलंगाना में 52.34%, मध्य प्रदेश में 59.63%, झारखंड में 56.42% और आंध्र प्रदेश में 55.49% मतदान हुआ है. सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर की इकलौती श्रीनगर सीट पर दर्ज हुआ है, जहां महज 29.93% लोग ही बूथ पर पहुंचे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 12:11 PM

    चौथे फेज के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.32% मतदान हुआ है. 


    आंध्र प्रदेश 40.26% मतदान
    बिहार 34.44% मतदान
    जम्मू और कश्मीर 23.57% मतदान
    झारखंड 43.80% मतदान
    मध्य प्रदेश 48.52% मतदान
    महाराष्ट्र 30.85% मतदान
    ओडिशा 39.30% मतदान
    तेलंगाना 40.38% मतदान
    उत्तर प्रदेश 39.68% मतदान
    पश्चिम बंगाल 51.87% मतदान

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 12:57 PM

     YSRCP विधायक ने मतदाता को जड़ा थप्पड़ 

    वाईएसआर कांग्रेस के विधायक ए शिवकुमार की दबंगई का वीडियो सामने आया है. तेनाली विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी विधायक शिव कुमार पोलिंग बूथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कतार में लगे को पीछे छोड़कर मतदान केंद्र में प्रवेश करने का प्रयास किया. इस पर एक सामान्य मतदाता ने उन्हें लाइन में इंतजार करने के लिए कहा. इसी बात पर शिव कुमार भड़क गए. उन्होंने मतदाता को थप्पड़ मार दिया और फिर वहां मौजूद अन्य मतदाता भी शिव कुमार से भिड़ गए. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 11:37 AM

    चौथे फेज को लेकर चुनाव में सुबह 11 बजे तक देश भर 24.87% मतदान हुआ है.


    सुबह 11 बजे तक राज्यों के मतदान प्रतिशत
    आंध्र प्रदेश 23.10% 
    बिहार 22.54% 
    जम्मू और कश्मीर 14.94% 
    झारखंड 27.40% 
    मध्य प्रदेश 32.38% 
    महाराष्ट्र 17.51% 
    ओडिशा 23.28% 
    तेलंगाना 24.31% 
    उत्तर प्रदेश 27.12% 
    पश्चिम बंगाल 32.78%

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 11:09 AM

    आंध्र प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष ने की वोटिंग


    आंध्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से प्रत्याशी वाईएस शर्मिला ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं यहां अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं. हम सभी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने 2% वोटों के साथ शुरुआत की थी, हम पहले ही निचले स्तर पर थे. मैं बहुत आश्वस्त हूं. इस बार कांग्रेस को दोहरे अंक में प्रतिशत और सीटें मिलेंगी.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 11:00 AM

    अनिल फिरोजिया बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे 


    मध्य प्रदेश के उज्जैन आलोट की संसदीय सीट से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 10:03 AM

    माधवी लता ने किया आजमपुरा का दौरा


    तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी माधवी लता ने आजमपुरा में मतदान केंद्र संख्या 122 का दौरा किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 10:03 AM

    सुबह 9 बजे तक किस राज्य में हुए कितने प्रतिशत मतदान


    राज्य    मतदान प्रतिशत
    आंध्र प्रदेश    9.05%
    बिहार    10.18%
    जम्मू कश्मीर    5.07%
    झारखंड    11.78%
    मध्य प्रदेश    14.97%
    महाराष्ट्र    6.45%
    ओडिशा    9.23% 
    तेलंगाना    9.51%
    उत्तर प्रदेश    11.67%
    पश्चिम बंगाल    15.24%

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 9:03 AM

    मोहन यादव- एमपी की 29 की 29 सीटों पर हम जीतेंगे


    एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं सबसे अपील करता हूं कि वोटिंग करें. एमपी के आखिरी फेज का वोटिंग है, बीजेपी की सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी. एमपी की 29 की 29 सीटों पर हम विजय होंगे.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 8:35 AM

    विजयसाई रेड्डी ने प्रशासन को बताया विफल


    आंध्र प्रदेश में नेल्लोर विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी प्रत्याशी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि 'कटरों को पुलिस बल बनाए रखने की जिम्मेदारी है लेकिन इस स्थिति में उन्हें कोई चिंता नहीं है. जिस स्थान पर मैं मतदान करने आया हूं, वहां पुलिस प्रशासन बुरी तरह विफल हो रहा है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 8:03 AM

    बीजेपी की हैदराबाद उम्मीदवार माधवी लता ने मतदान किया


    वोट डालने के बाद बीजेपी की हैदराबाद उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास है. बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने वोट डालने के दौरान कहा कि 'मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा. इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 8:34 AM

    गिरिराज सिंह- 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी


    बिहार के लखीसराय में केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय लोकसभा सीट से बीजेपी गिरिराज सिंह ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मतदाताओं से अपील करूंगा कि वोटिंग अवश्य करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें... बेगुसराय समेत पटना की 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतेगी.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 8:05 AM

    तेलंगाना में शादी की थीम वाला मतदान केंद्र 


    लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वोटर्स को आकर्षित करने के प्रयास में तेलंगाना के कोडंगल में एक शादी की थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया था. चौथे फेज के लिए 10 राज्यों और यूटी के 96 लोकसभा सीटों में वोटिंग जारी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 7:55 AM

    कश्मीर में मतदाताओं की लंबी कतारें


    जम्मू और कश्मीर में गांदरबल में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतारें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने श्रीनगर लोकसभा सीट से आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, पीडीपी ने वहीद-उर-रहमान पारा को और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने मोहम्मद अशरफ मीर को मैदान में उतारा है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 7:54 AM

    जूनियर एनटीआर ने डाला वोट


    तेलंगाना में अभिनेता जूनियर एनटीआर अपने परिवार के साथ हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 7:12 AM

    चौथे फेज की वोटिंग शुरू


    लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज की वोटिंग शुरू हुई. आज 10 राज्यों और यूटी की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 1717 प्रत्याशी मैदान में हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 6:59 AM

    किशन रेड्डी मतदान करने पोलिंग पूथ पहुंचे


    लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सिकंदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जी किशन रेड्डी मतदान करने मतदान केंद्र दीक्षा मॉडल स्कूल बरकतपुरा स्थित मतदान बूथ संख्या 214 पर पहुंचे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 6:55 AM

    गिरिराज सिंह- नरेंद्र  मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें


    बिहार के लखीसराय स्थित बरहिया में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सीट से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कहा कि 'मैं यहां से 7 बजे मतदान करूंगा और 7:20 बजे मैं अपने लोगों के बीच रहूंगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी ने पूरे देश और विश्व में विश्वसनीयता कायम किया हुआ है.... पीएम नरेंद्र मोदी आज लोगों को एक आशा की किरण दिख रहे हैं इसलिए सभी देशवासी अपना वोट दें और नरेंद्र  मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 13 May 2024, 6:44 AM

    चौथे फेज की वोटिंग को लेकर मॉक पोल शुरू


    झारखंड के खूंटी में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज चौथे फेज की वोटिंग है. इसके लिए मतदान केंद्र खेलारी साही खरसावा प्राथमिक विद्यालय और बूथ संख्या 172 पर मॉक पोल शुरू हो चुका है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement