Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

MP वाला ट्रेंड राजस्थान में भी जारी, 7 सांसदों को बीजेपी ने दिया टिकट

Rajasthan BJP Candidate List 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. राजस्थान चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

MP वाला ट्रेंड राजस्थान में भी जारी, 7 सांसदों को बीजेपी ने दिया टिकट

BJP first list in Rajasthan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में भी दांव खेला है. पार्टी ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है. सांसद दीया कुमारी को विद्याधरनगर से टिकट दिया गया है और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों  और छत्तीसगढ़ में 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. छत्तीसगढ़ के लिए दूसरी और मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की यह तीसरी लिस्ट है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी की पहली सूची जारी की गई है.

राजस्थान में इन सांसदों को दिया गया टिकट

 राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है. सांसद भगीरथ चौधरी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर से टिकट दिया गया है. विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यहां पर आपको बता दें कि राजस्थान की इस लिस्ट में 19 वो सीटें हैं, जिनमे बीजेपी कभी जीती ही नहीं है.  

छत्तीसगढ़ में भी सांसदों को मिला टिकट
 

सांसद रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत सीट से और गोमती साय को पत्थलगांव विधानसभा सीट से टिकट दी गई है. वहीं, सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी सीट से चुनाव लड़ेंगे. दूसरी सूची में 11 विधायकों को फिर से चुनाव लड़ने का मौका मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनंदगांव से चुनाव लड़ेंगे.  बीजेपी अब तक 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. सिर्फ 5 सीटों पर प्रत्याशी के नाम बाकी है. इनमें बेमेतरा, पंडरिया, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा सीट शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement