Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Covid: चीन से पहले 91 देशों में मिल चुका है तबाही फैलाने वाला BF.7 वेरिएंट, 2 साल पहले मिला था पहला केस

फरवरी 2021 में BF.7 के जेनेटिक मेक-अप और म्यूटेशन प्रोफाइल से मेल खाने वाला एक वेरिएंट था.

Covid: चीन से पहले 91 देशों में मिल चुका है तबाही फैलाने वाला BF.7 वेरिएंट, 2 साल पहले मिला था पहला केस

चीन में मौत के आंकड़े अब डरा रहे हैं.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः चीन में कोरोना (Corona) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 तबाही मचा रहा है. इस वेरिएंट को अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट बताया जा रहा है. इस वेरिएंट के संक्रमित व्यक्ति 10 से 18 लोगों को अपना शिकार बना सकता है. स्क्रिप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी 2021 में BF.7 के जेनेटिक मेक-अप और म्यूटेशन प्रोफाइल से मेल खाने वाला एक वेरिएंट था. इसके मामले 91 देशों में सामने आए थे.  

जानकारी के मुताबिक इस वेरिएंट के मामले पिछले साल फरवरी में सामने आने के बाद अब तक 47,881 केस सामने आ चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि 22 महीने में  BF.7 ने XBB और BQ.1.1 जैसे ओमिक्रॉन सब वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. भारत की बात करें तो ओमिक्रॉन के BA.5 का भारत में केस उतनी तेजी से नहीं फेसे जितने अन्य देशों में सामने आए हैं.  

ये भी पढ़ेंः COVID outbreak Live: चीन में और तबाही मचाएगा कोविड, सरकार से नहीं संभल रहे हालात

क्या खतरनाक है BF.7? 
BF.7 को लेकर इतनी दहशत क्यों है? इसे चीन में आए BF.7 के मामलों से समझा जा सकता है. यह वेरिएंट काफी हद तक अतिसंवेदनशील आबादी में घूम रहा है जिसमें कोविड संक्रमण की दर कम है. कमजोर प्रतिरोधक क्षमता और बच्चों को यह अपना शिकार सबसे ज्यादा बना रहा है. 90 दिन में ही चीन में इसने 60 फीसदी आबादी को संक्रमित कर दिया है. 

आखिर क्या है ऑमिक्रोन का BF.7 सब-वेरिएंट?
हर वायरस म्यूटेट करते हैं.  BF.7 वेरिएंट BA.5.2.1.7 के समान है, जो कि ऑमिक्रोन सब-लिनिएज BA.5 का सब-वेरिएंट है. इस महीने की शुरुआत में 'सेल होस्ट एंडएं माइक्रोब' जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि BF.7 सब-वेरिएंट में मूल D614G वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध है. BF.7 सबसे लचीला सब-वेरिएंटएं नहीं है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement