Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Maharashtra Politics: शरद पवार गुट को मिला 'तुतारी' चुनाव चिन्ह, चुनाव आयोग ने किया आवंटित

New election symbol of Sharad Pawar group: चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट का असली NCP माना था. जिसके बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह घंड़ी अजित पवार गुट को सौंप दिए गए थे.

Maharashtra Politics: शरद पवार गुट को मिला 'तुतारी' चुनाव चिन्ह,  चुनाव आयोग ने किया आवंटित

शरद पवार

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को नया सिंबल मिल गया है. चुनाव आयोग ने पार्टी को तुतारी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. जिसमें तुतारी बजाते बजाते हुए आदमी को देखा जा सकता है. 

बता दें कि चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट का असली NCP माना था. जिसके बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह घंड़ी अजित पवार गुट को सौंप दिए गए थे. इसके बाद शरद पवार ने अपनी पार्टी के लिए तीन नाम भेजे थे. जिनमें से 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरद चंद्र पवार' को फाइनल किया गया.

"एक तुतारी द्या मज आणुनि
फुंकिन मी जी स्वप्राणाने
भेदुनि टाकिन सगळी गगने
दीर्घ जिच्या त्या किंकाळीने
अशी तुतारी द्या मजलागुनी!"

“महाराष्ट्राच्या इतिहासात छत्रपती शिवरायांच्या शौर्यानं ज्या तुतारीने दिल्लीच्या तख्ताच्याही कानठळ्या बसवल्या होत्या, तीच 'तुतारी' आज निवडणूक चिन्ह… pic.twitter.com/LsgvjlWzuN

शरद पवार गुट को अब पार्टी का नया नाम NCP-शरद चंद्र पवार और  'तुतारी' बजाते आदमी का चुनाव चिन्ह मिल गया है. गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में भतीजे अजित पवार ने शरद पवार को झटका देते हुए एनसीपी में दो भाड़ कर दी थी. वह आधे से ज्यादा एनसीपी के विधायकों को लेकर एनडीए सरकार में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बन गए थे.

इसके बाद अजित पवार ने एनसीपी पर भी अपना दावा ठोक दिया था. जब यह मामला चुनाव आयोग में पहुंचा तो अजित पवार के पक्ष में फैसला दिया गया. महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने चुनाव आयोग के फैसले का जिक्र करते हुए अजित गुट को ही असली एनसीपी करार दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement