Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Exit Poll 2023 Live: भाजपा फिर बनाएगी त्रिपुरा-नगालैंड में भारी बहुमत से सरकार, मेघालय में सबको झटका, जानें एग्जिट पोल का अनुमान

Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll: मेघालय और नगालैंड में सोमवार को ही मतदान हुआ है. त्रिपुरा में वोटिंग पहले ही हो गई थी.

Exit Poll 2023 Live: भाजपा फिर बनाएगी त्रिपुरा-नगालैंड में भारी बहुमत से सरकार, मेघालय में सबको झटका, जानें एग्जिट पोल का अनुमान

Exit Poll Live

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Northeast Exit Poll Live Update- मेघालय और नगालैंड में भी सोमवार को मतदान हुआ, जो अब लगभग सभी बूथों पर खत्म हो चुका है. चुनाव आयोग की ऐप के मुताबिक, शाम 5 बजे तक नगालैंड में 81.94% और मेघालय में 74.32% मतदान हो चुका था. त्रिपुरा में कई दिन पहले ही रिकॉर्ड मतदान के साथ वोटिंग हो चुकी है. तीनों ही राज्यों की एकसाथ 2 मार्च को मतगणना होनी है, लेकिन लोगों में मतदान खत्म होने के साथ ही अगली सरकार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब तक सामने आए एग्जिट पोल के हिसाब से त्रिपुरा और नगालैंड में फिर से भगवा रंग चढ़ना तय है यानी भाजपा इन राज्यों में अपनी सरकार बरकरार रखेगी. इसके उलट मेघालय में किसी एक दल को पक्का बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. यहां भाजपा ने इस बार अकेले दम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे 59 में से 10 सीट के आसपास ही मिलती दिख रही हैं, जबकि स्थानीय दलों में से भी किसी एक पर जनविश्वास नहीं चढ़ पाया है.

मेघालय में भाजपा को अकेला लड़ना पड़ा भारी

मेघालय में 60 में से 59 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में इस बार भाजपा अकेले दम पर उतरी हुई है. Zee News के एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को इसका नुकसान हुआ है. भाजपा को 6 से11 सीट तक मिलने के आसार हैं, जबकि NPP को यहां 21 से 26 सीट तक मिल सकती है. ममता बनर्जी की TMC को 8-13, कांग्रेस को 3-6 और अन्य को 10-19 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

India Today और Axis My India के एग्जिट पोल के हिसाब से भी मेघालय में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा. BJP को 4 से 8, Congress को 6 से 12 और NPP को 18 से 24 सीट मिल सकती हैं. 

मैट्रिज के एग्जिट पोल में भी मेघालय में किसी एक दल को सत्ता नहीं मिलेगी. मौजूदा सत्ताधारी दल NPP को 21-26, TMC को 8-13, भाजपा को 6-11, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य दलों को 10-19 सीट मिल सकती हैं.

नगालैंड में मिलेगा भाजपा को भारी बहुमत

Zee News के एग्जिट पोल के लिहाज से नगालैंड में भाजपा गठबंधन को भारी बहुमत मिलने जा रहा है. 60 सीटों वाली विधानसभा में 59 सीट पर चुनाव हुए हैं. इनमें एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा गठबंधन को 35-43, NPF को 2-5, NPP को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 6-11 सीट मिल सकती हैं. 

मैट्रिज के एग्जिट पोल में भी भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है. एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 35 से 43 सीट मिल सकती हैं, जबकि NPF को 2-5, NPP को 0-1, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 6-11 सीटों पर जीत मिलेंगी.

India Today और Axis My India के एग्जिट पोल के हिसाब से भी नगालैंड में भाजपा और NDPP की गठबंधन सरकार प्रचंड बहुमत से सत्ता दोहराने जा रही है. इस गठबंधन को 38-48 सीट, जबकि कांग्रेस को 1 से 2 और NPF को 3 से 8 सीट मिलने की संभावना है.

त्रिपुरा में भाजपा सरकार बरकरार रहने के संकेत

त्रिपुरा में इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ था. तब माना जा रहा था कि यह सत्ता विरोधी रूझान हो सकता है, लेकिन एग्जिट पोल भाजपा सरकार की वापसी का दावा कर रहे हैं. Zee News के एग्जिट पोल के हिसाब से त्रिपुरा में भाजपा को 60 सीटों में से 29 से 36, वामपंथी मोर्चा व कांग्रेस गठबंधन को 13 से 21, नवगठित TIPRA Motha को 11-16 और अन्य को 0-3 सीट मिल सकती हैं. 

India Today और Axis My India के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बहुमत से बन रही है. एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा गठबंधन को 36 से 45 सीट, वामपंथी मोर्चे और कांग्रेस के गठबंधन को 6 से 11 सीट, टिपरा मोथा पार्टी को 9 से 16 सीट मिलती दिख रही हैं. अन्य दलों को कोई सीट मिलने के आसार नहीं हैं.  

Times Now-ETG के एग्जिट पोल में त्रिपुरा में भाजपा को नुकसान होने के आसार हैं. भाजपा को 21 से 27 सीट ही मिलने की संभावना है, जबकि वामपंथी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 18 से 24 सीट जा रही हैं.

नगालैंड और मेघालय की 118 सीटों पर हुआ मतदान

मेघालय और नगालैंड में 60-60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन दोनों ही जगह सोमवार को 59-59 यानी कुल 118 सीट पर मतदान हुआ है. दोनों ही राज्यों में पोलिंग बूथ में एंट्री बंद कर दी गई है. अब केवल पहले से लाइन में लगे लोगों की ही वोट डलवाई जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement