Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

हरियाणा के बार, रेस्तरां और होटल में नहीं मिलेगा हुक्का, खट्टर सरकार ने लगा दिया बैन

Hookah Ban Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने होटल, बार और रेस्तरां में हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, ग्रामीण इलाकों में यह बैन लागू नहीं होगा.

हरियाणा के बार, रेस्तरां और होटल में नहीं मिलेगा हुक्का, खट्टर सरकार ने लगा दिया बैन

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हरियाणा के होटल, बार और रेस्तरां में अब हुक्का नहीं परोसा जाएगा. हुक्के के शौकीनों के लिए हरियाणा सरकार ने यह बुरी खबर दे दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य भर के होटलों, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. मनोहर खट्टर ने सोमवार को ही नशा मुक्ति अभियान के लिए साइक्लोथॉन के समापन समारोह में शामिल हुए थे. 25 दिन तक चले इस कार्यक्रम में साइकिल चलाने वाले पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी बांटने का ऐलान किया.

मनोहल लाल खट्टर ने कहा कि इसमें शामिल हुए सभी 250 लोगों को हरियाणा डीजीपी की ओर से क्लास-1 प्रशस्ति प्रमाण पत्र मिलेगा. उन्होंने इसमें लगे पुलिसकर्मियों को पांच दिन की छुट्टी देने का भी ऐलान किया. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही साइक्लोथॉन खत्म हो गई हो लेकिन अभी ड्रग्स का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की है कि नशे की लत के खिलाफ समाज को एकजुट होना होगा.

यह भी पढ़ें- अब NGO को भी देनी होगी अपनी संपत्ति की जानकारी, गृह मंत्रालय ने बदले नियम

ग्रामीण इलाकों में हुक्का नहीं होगा बैन
कहा गया है कि यह आदेश ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक हुक्के पर लागू नहीं होगा. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मनोहर लाल ने करनाल में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय 'साइक्लोथॉन' के समापन समारोह को संबोधित करते हुए होटलों, रेस्तरां, बार और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में हुक्के पर रोक लगाने की घोषणा की. यह कदम कुछ महीने पहले हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राज्य में होटल, रेस्तरां, पब, बार और नाइट क्लब में हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बाद उठाया गया है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट पर बोली कांग्रेस, 'रावण ने भी कुंभकर्ण, अहिरावण को उतारा था'

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान कम से कम एक साल तक जारी रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम एक समाज के तौर पर एकजुट होंगे तब ही इसका खात्मा किया जा सके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement