Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress President Election: अगर अशोक गहलोत बने कांग्रेस अध्यक्ष तो कौन होगा राजस्थान का CM? खुद दिया जवाब

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव किए जाएंगे. वहीं 19 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.  

Congress President Election: अगर अशोक गहलोत बने कांग्रेस अध्यक्ष तो कौन होगा राजस्थान का CM? खुद दिया जवाब
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद चुनाव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोई भी व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है. उनका इशारा सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर था. सीएम गहलोत का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में चल रहा है. उन्होंने कहा है कि अगर राहुल गांधी नामांकन के लिए तैयार नहीं होते हैं तो वह (गहलोत) अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अब सचिन पायलट के बयान पर सीएम गहलोत ने भी मीडिया को दिए बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कोई भी खड़ा हो सकता है चाहे वो मंत्री हो या मुख्यमंत्री.  

सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात
अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनकी आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होनी है. अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान का जो भी फैसला होगा उसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे. गहलोत ने कहा, 'मुझे कांग्रेस की सेवा करनी है. जहां भी मेरा उपयोग है, मैं वहां तैयार रहूंगा.अगर पार्टी को लगता है कि मेरी मुख्यमंत्री के रूप में जरूरत है, या अध्यक्ष के रूप में ज्यादा जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा.

ये भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी दोषी करार, जेलर को धमकाने के मामले में हाईकोर्ट ने सुनाई सजा

रेस में कौन-कौन नाम आगे 
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में कई संभावित नाम सामने आए हैं. इनमें सबसे ऊपर नाम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का है. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी रेस में आगे चल रहा है. उन्होंने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. वह एक दिन पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर दिल्ली पहुंचे हैं और यहां सोनिया गांधी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक शशि थरूर से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement