Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kanwar Yatra: जाना है हरिद्वार तो न हो परेशान! Indian Railways ने दी गुड न्यूज

Indian Railways ने कांवड़ यात्रा के लिए खास इंतजाम किए हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से कांवड़ियों और आम श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए कई ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को एक्स्ट्रा स्टॉपेज दिए गए हैं.

Kanwar Yatra: जाना है हरिद्वार तो न हो परेशान! Indian Railways ने दी गुड न्यूज

twitter.com/RailMinIndi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पवित्र सावन महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई है. कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसको लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने खास प्रबंध किए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और आम लोगों को हरिद्वारा आने-जाने में कोई कम से कम समस्या हो, इसको लेकर भारतीय रेलवे भी एक्टिव है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक किया है. आइए आपको बताते हैं भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार किया है.

04465/04466 दिल्ली-शामली सवारी गाड़ी का हरिद्वार तक विस्तार- यह ट्रेन 13 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलेगी. दिल्ली से यह ट्रेन शाम 8 बजे चलेगी और अपने नियमित स्टेशनों के अलावा शामली, थाना भवन, रामपुर-मनिहारन, टपरी, रुड़की, ज्वालापुर स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकने के बाद अगले दिन 1.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 14 जुलाई से हर दिन 2.40 बजे चलेगी और सुबह 10.15 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

04403/04404 दिल्ली-सहारनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार- यह ट्रेन 14 जुलाई से 26 जुलाई तक दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलेगी. दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 16.45 बजे चलेगी और सहारनपुर, रुड़की, ज्वालापुर के रास्ते 23.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 15 जुलाई से हर दिन 2.00 बजे हरिद्वार से चलेगी और सुबह के 8.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

मुरादाबाद-लक्सर मेला स्पेशल सवारी गाड़ी- रेलवे द्वारा यह ट्रेन 14 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक हर दिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन मुरादाबाद से 4.15 बजे चलेगी और कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, मौज्जमपुर नारायण, बालावाली, लक्सर पहुंचेगी. इसी तरह यह ट्रेन वापसी में लक्सर से दोपहर 12 बजे चलेगी और बालावाली, मौज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, धामपुर, स्योहारा, कांठ होते हुए मुरादाबाद पुहंचेगी.

इन ट्रेनों को दिया गया रायवाला, मोतीचूर और कंकाठेर में स्टॉपेज

  1. 12113/14114  देहरादून-सूबेदारगंज ट्रेन
  2. 14309/14310  देहरादून-उज्जैन ट्रेन
  3. 14317/14318      देहरादून- इंदौर ट्रेन
  4. 19565/19566    देहरादून-ओखा ट्रेन
  5. 22659/22660  योग नगरी ऋषिकेश- कोचुवेली ट्रेन
  6. 14610                कटरा-ऋषिकेश ट्रेन
  7. 14887/14888  ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement