Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

यूएस में फिर भारतीय छात्र पर हमला, जानें अब तक क्या पता चला है

अमेरिका में लगातार भारतीय छात्रों पर हमले हो रहे हैं. हाल ही में कई छात्रों की हत्याएं भी हो चुकी हैं. इस मामलेे में लोगों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को एक्स पर टैग कर मदद करने के लिए कहा है.

Latest News
यूएस में फिर भारतीय छात्र पर हमला, जानें अब तक क्या पता चला है

 America News

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अमेरिका में फिर एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है. हैदराबाद निवासी भारतीय छात्र पर के शिकागो शहर में हथियारबंद लुटेरों ने बुरी तरह से हमला किया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे 3 नकाबपोश बदमाश भारतीय छात्र पर चाकू से हमला कर रहे हैं और उसका फोन छीनकर भाग रहे हैं. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. इस घटना के बाद विदेश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर लोगों ने चिंता जताई है.

पीड़ित ने मांगी विदेश मंत्री से सोशल मीडिया पर मदद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैयद मजहिर अली हैदराबाद के रहने वाले हैं और वह अमेरिका के शिकागो में पढ़ाई करने गए हैं. जबकि उनकी पत्नी भारत में ही रहती हैं. इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय छात्र के माथे, नाक और मुंह से खून बह रहा है. घटना को लेकर सैयद मजहिर अली ने कहा कि लोगों ने मुझ पर हमला किया और मैं हाथ में खाने का पैकेट लेकर घर लौट रहा था. मैं अपने घर के पास गिर गया और चार लोगों ने मुझे लात और घूस से मारा. कृपया मेरी मदद करिए. 

अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

अमेरिका में भारतीय छात्र पर हुए हमले के बाद लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस साल में एक के बाद एक अमेरिका में कुल चार भारतीय छात्रों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि अमेरिका में कब और कहां भारतीय छात्रों पर हमला हुआ है.

2 फरवरी: सिनसिनाटी स्थित ‘लिंडनर स्कूल ऑफ बिजनेस’ के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी की मौत हो गई थी. भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 'एक्स' पर लिखा था कि ओहायो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से गहरा दुख हुआ.  

30 जनवरी: पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहा भारतीय मूल का छात्र नील आचार्य मृत मिला था. आचार्य के पहले लापता होने की जानकारी सामने आई थी. कुछ घंटों बाद तलाशी के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में उसका शव मिला था. आचार्य की मां गौरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि उनका बेटा लापता है, आखिरी बार एक उबर ड्राइवर ने देखा था, जिसने उन्हें कैंपस में छोड़ा था.

26 जनवरी: जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशे की लत के शिकार व्यक्ति ने 25 वर्षीय भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. भारतीय छात्र विवेक सैनी दो साल पहले ही बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिका आया था. उसने हाल ही में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री पूरी की.

16 जनवरी: यूनिवर्सिटी ऑफ अर्बाना-शैंपेन (UIUC) में पढ़ने वाले 18 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र अकुल बी. धवन की कथित तौर पर हाइपोथर्मिया से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अकुल बी. धवन के माता- पिता ने बेटे के मौत जांच की मांग करते हुए केस किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement