Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kashmir: तेज हुआ कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन, हर हाल में ट्रांसफर की कर रहे हैं मांग

कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. टार्गेट किलिंग से अब कश्मीरी पंडितों में खौफ मच गया है.

Kashmir: तेज हुआ कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन, हर हाल में ट्रांसफर की कर रहे हैं मांग

कश्मीरी पंडितों का जारी है घाटी में विरोध प्रदर्शन.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कश्मीर (Kashmir) में आतंकवादी लगातार टारगेट किलिंग कर रही हैं. लगातार हो रही हत्याओं से भड़के कश्मीरी हिंदू (Kashmiri Hindu) अब हर हाल में ट्रांसफर चाहते हैं. कश्मीरी पंडितों (Kashmir Pandit)  का विरोध प्रदर्शन अब तेज हो गया है.

कश्मीरी पंडितों की मांग है कि उन्हें कश्मीर से अपने गृह जिलों में ट्रांसफर कर दिया जाए. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर शिक्षक शामिल हैं. वे मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में अपनी सहयोगी रजनी बाला की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद जम्मू लौट आए हैं.

Jammu Kashmir: कैसे थमेगी कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग? प्रशासन ने उठाए ये कदम

'मर जाएंगे लेकिन कश्मीर नहीं जाएंगे'

'जम्मू आधारित रिजर्व श्रेणी कर्मचारी संघ' के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब से आंबेडकर चौक तक मार्च निकाला. इसके बाद शुक्रवार को शहर के बीचों-बीच पनामा चौक पर धरना दिया. 

धरने में शामिल एक प्रदर्शनकारी सुरिंदर कुमार ने कहा, 'हम 'टारगेट किलिंग के मद्देनजर मौजूदा खतरनाक परिस्थितियों में अपने कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए कश्मीर नहीं लौटेंगे. हम वापस जाने के बजाय यहां मरना पसंद करेंगे.'

इस कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद शुरू हुआ था Kashmir में आतंकियों का तांडव, बेटे ने सुनाई दर्दनाक कहानी

क्या कह रही हैं कश्मीरी हिंदू महिलाएं?

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से उनके विरोध पर ध्यान देने और कश्मीर से जम्मू क्षेत्र में उनका स्थानांतरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. सुरिंदर कुमार ने कहा कि वह पहले ही 15 साल से कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और आतंकवादियों के हाथों मारे जाने के लिए घाटी में लौटने को तैयार नहीं हैं.

क्या फिर खुलेगी Kashmiri Pandits पर हुए अत्याचारों की फाइल? राष्ट्रपति से लगाई गई SIT जांच की गुहार

एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, 'कश्मीर में सुरक्षित क्षेत्र कहां हैं? हमें बाहर जाना होगा, बच्चों को स्थानीय स्कूलों में डालना होगा और अपने कर्तव्यों का पालना करना होगा.'

महिला प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले एक दशक से कश्मीर में स्थानीय आबादी के साथ हंसी-खुशी रह रही थीं, लेकिन हाल के महीनों में हुई लक्षित हत्याओं ने उनके दिलोदिमाग में डर पैदा कर दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement