Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Chillai Kalan: कश्मीर में शुरू चिल्लई कलां का दौर, क्रिसमस पर होगी बर्फबारी, जम गई डल झील

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात होने वाली है. क्रिसमस के आसपास घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा.

Chillai Kalan: कश्मीर में शुरू चिल्लई कलां का दौर, क्रिसमस पर होगी बर्फबारी, जम गई डल झील

कश्मीर में शुरू हुआ चिल्लई कलां का दौर. (तस्वीर-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कश्मीर (Kashmir) में 40 दिन की कड़कड़ाती ठंड चिल्लई-कलां (Chillai Kalan) का दौर शुरू हो गया है. श्रीनगर (Srinagar) में बुधवार की रात, इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. ठंड के कारण डल झील की जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है. इससे पिछली रात शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया था. 

ठंड की वजह से घाटी में कई जगहों पर वॉटर सप्लाई की पाइप जम गई है. डल झील की पाइपलाइनों में पानी जम गया है. झील के अंदरूनी हिस्सों में भी पाले की मोटी परत बन गई है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा. 

COVID-19 alert: कोरोना को रोकने के लिए क्या है दिल्ली, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र का एक्शन प्लान? पढ़ें लेटेस्ट कोविड अपडेट्स

पहलगाम में बीती सबसे सर्द रात

पर्यटन स्थल पहलगाम में यह मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात भी रही. वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध ‘स्की-रिसॉर्ट’ गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. 

PM Modi की 'कोविड बैठक' का कांग्रेस ने ढूंढा सियासी एंगल, BF.7 से जोड़ा क्रोनोलॉजी कनेक्शन

क्रिसमस पर होगी बर्फबारी

क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 24 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. वहीं, क्रिसमस के आसपास कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश या हल्की बर्फबारी हो सकती है. 

PM Kisan Yojana Installment date: इस दिन खाते में आएगी किस्त, 12 करोड़ किसानों को मिलने वाला है बड़ा लाभ

40 दिनों का होगा चिल्लई कलां

चिल्लई-कलां 40 दिनों का दौर होता है, जब कश्मीर घाटी शीतलहर की चपेट में आ जाती है और तापमान काफी घट जाता है. इस अवधि में हिमपात की प्रबल संभावना रहती है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई-कलां 30 जनवरी को समाप्त होगा. उसके बाद भी कश्मीर घाटी में शीतलहर बनी रहती है और 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द’ और 10 दिनों का चिल्लई दौर रहता है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement