Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Punjab में पुलिस सब इंस्पेक्टर को IED विस्फोटक से उड़ाने की साजिश, रात में गाड़ी के नीचे लगाया बम

घटना अमृतसर की है. गाड़ी धोने वाले लड़के ने विस्फोटक समय पर देख लिया, वरना सब इंस्पेक्टर के साथ अनहोनी हो जाती. मामले की आपसी दुश्मनी और आतंकी गतिविधि, दोनों एंगल से जांच हो रही है.

Punjab में पुलिस सब इंस्पेक्टर को IED विस्फोटक से उड़ाने की साजिश, रात में गाड़ी के नीचे लगाया बम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक पुलिसकर्मी की गाड़ी में IED विस्फोटक लगाकर उसे मारने की साजिश की गई है. गाड़ी धोने के लिए आए लड़के के बम को समय पर देख लेने से उसमें विस्फोट नहीं हो सका. पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने IED को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अभी जांच चल रही है.

पढ़ें- बॉर्डर पर BSF को मिलेगी खास गन, पाकिस्तानी ड्रोन्स होंगे ढेर, जानिए पूरी बात

अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके की है घटना

अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह का घर है. दिलबाग की निजी बोलेरो गाड़ी उसके घर के बाहर ही खड़ी होती है. सोमवार रात को भी उसने घर के बाहर ही गाड़ी खड़ी की थी. सुबह गाड़ी धोने के लिए आए लड़के को नीचे कोई अजीब चीज दिखाई दी. उसने तत्काल दिलबाग सिंह को बताया. दिलबाग ने देखा तो पहली नजर में उसे यह बंबनुमा चीज लगी. उसने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी.

punjab police sub inspector dilbag singh

सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. साथ ही कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई. बम निरोधक दस्ते ने उस चीज को कार से अलग किया तो वह IED विस्फोटक निकला. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि इस IED में विस्फोट किस तरीके से होना था, लेकिन माना जा रहा है कि कार स्टार्ट होते ही यह बम फटने के लिए सेट किया गया था.

पढ़ें- Mumbai Police की नारकोटिक्स सेल ने गुजरात की एक फैक्ट्री से पकड़ा 1026 करोड़ रुपये का ड्रग्स

रात 2 बजे रखा गया विस्फोटक

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह विस्फोटक गाड़ी के नीचे रात 2 बजे के करीब रखा गया था. CCTV फुटेज में दिखाई दिया कि दो बाइक पर आकर कुछ लोगों ने गाड़ी के नीचे यह बम लगाया था. विस्फोट रखने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह दिलबाग सिंह से किसी निजी रंजिश का मामला है या आतंकियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को बम से उड़ाकर खौफ का माहौल बनाने के लिए यह साजिश रची थी. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और फिलहाल दोनों एंगल से जांच कर रही है.

पढ़ें- कश्मीर से धारा 370 हटा, लेकिन अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे आतंकी

IED को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के IG बॉर्डर रेंज, अमृतसर मनीष चावला (Manish Chawala) ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की गाड़ी के नीचे किसी ने IED रखी है. हमने तुरंत मौके पर पुलिस भेजी. मौके पर पुलिस ने IED बरामद की है, जिसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. मामले में कार्रवाई जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement