Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

MP Nagar Nigam Election: मकान मालिक और किराएदार की जोड़ी ने जीता चुनाव, अलग-अलग वार्डों से बने पार्षद

Bhopal Nagar Nigam Election Results: भोपाल के वार्ड नंबर 32 से आरती राजू अनेजा ने चुनाव जीता है. आरती राजू अनेजा वार्ड नंबर 25 से दूसरी बार चुनाव जीतने वाले जगदीश यादव के मकान में किराए पर रहती हैं.

MP Nagar Nigam Election: मकान मालिक और किराएदार की जोड़ी ने जीता चुनाव, अलग-अलग वार्डों से बने पार्षद

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में अब नगर निगम के चुनाव परिणाम पूरी तरह से साफ हो चुके हैं. इन चुनावों में सात नगर निगमों में भाजपा को जीत हासिल हुई है तो वहीं तीन पर कांग्रेस और एक पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जीत हासिल हुई हैं. मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव के परिणाम स्पष्ट होने के बाद कई रोचक तस्वीरें सामने आई हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नगर निगम में इस बार किराएदार और मकान मालिक की जोड़ी साथ में बैठी नजर आएगी. दरअसल यहां मकान मालिक और किराएदार दोनों ने अलग-अलग वार्डों से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

भोपाल में वार्ड नंबर 25 से भाजपा के जगदीश यादव पार्षद का चुनाव का जीता है. वो दूसरी बार पार्षद चुने गए हैं. जगदीश यादव पिछले चुनाव में भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े और जीते थे. हालांकि बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए. जगदीश यादव का भोपाल के हर्षवर्धन नगर के भीष्मकुंज अपार्टमेंट फ्लैट है. इस फ्लैट में भोपाल के वार्ड नंबर 32 से चुनाव जीतने वाली आरती राजू अनेजा किराए पर रहती हैं. दोनों मकान मालिकों ने अलग-अलग वार्डों से चुनाव में जीत हासिल की है. यह पूरे भोपाल में चर्चा का विषय है.

पढ़ें- Bharat Band 2022: भोपाल में अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

भोपाल के वार्ड नंबर 30 पर एक परिवार का कब्जा!
भापोल शहर का वार्ड नंबर 30 नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद से सुर्खियों में है. भोपाल के इस वार्ड पर पिछले तीन चुनाव से एक ही परिवार का कब्ज है. साल 2010 में यहां पर प्रवीण सक्सेना ने जीत दर्ज की थी. साल 2015 में उनकी पत्नी सीमा सक्सेना ने विजय हासिल की. अब एकबार फिर से इस वार्ड में प्रवीण सक्सेना ने जीत हासिल की है. प्रवीण सक्सेना कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना के छोटे भाई हैं.

पढ़ें- दोस्त को मारकर घर में रखी थी खोपड़ी, ऐसे हुआ खुलासा

ये 7 पार्षद फिर नजर आएंगे
भोपाल नगर निगम चुनाव में पिछली बार चुनाव जीते सिर्फ 7 पार्षद इस बार फिर से नजर आएंगे. इन पार्षदों में भारतीय जनता पार्टी के रवींद्र यती, सुरेंद्र बाडिका, अर्चना परमार, बाबूलाल यादव, जगदीश यादव, मनोज राठौर और कांग्रेस पार्टी की शबिस्ता जकी शामिल हैं.

पढ़ें- भाई को देखकर खेलना शुरू किया क्रिकेट, अब बन गई हैं भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement