Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

VIDEO: दार्जिलिंग में बरसी दीदी की 'ममता', बंगाल की CM ने खिलाए अपने हाथों से गोलगप्पे

ममता बनर्जी का अंदाज हमेशा ही निराला होता है. पश्चिम बंगाल की फायरब्रांड मुख्यमंत्री के ममतामयी रूप का दीदार मंगलवार को दार्जिलिंग में सभी ने किया, जब उन्होंने सड़क किनारे सभी को गोलगप्पे बनाकर खिलाए.

VIDEO: दार्जिलिंग में बरसी दीदी की 'ममता', बंगाल की CM ने खिलाए अपने हाथों से ग��ोलगप्पे
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अपने तीखे तेवर और छोटी सी बात पर नाराज हो जाने वाली छवि के बावजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'दीदी' कही जाती हैं. मंगलवार को उनका यही 'दीदी' वाला रूप सभी ने जमकर देखा. दार्जिलिंग पहुंची ममता बनर्जी ने बच्चों से लेकर टूरिस्ट्स तक को अपने हाथों से गोलगप्पे (पानीपुरी) बनाकर खिलाए. इस दौरान वे पूरी तरह ममतामयी अंदाज में दिखाई दीं, जिसे देखकर सभी खुश हो गए.

महिला समूह के सड़क किनारे लगे स्टॉल पर पहुंची थीं सीएम

दरअसल ममता बनर्जी गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) के नवगठित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दार्जिलिंग पहुंची थीं. शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब वे वापस लौट रही थीं तो उन्होंने सड़क किनारे एक महिला स्वयंसहायता समूह का फूड स्टॉल पहुंचा. उन्होंने कार वहीं रुकवा ली और स्टॉल पर पहुंच गईं. इस स्टॉल पर सबसे ज्यादा डिमांड 'फुचका' (गोलगप्पे का बंगाली नाम) की हो रही थी. 

VIDEO देखें- Shehnaaz Gill ने किसानों के साथ खेतों में की फसल बुआई, दिन भर बारिश में भीगीं

ममता ने बनाना शुरू कर दिया गोलगप्पा

ममता बनर्जी ने किसी भी तरह के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को दरकिनार कर दिया और फूड स्टॉल चला रहीं महिलाओं में से ही एक बन गईं. उन्होंने एक बर्तन, आलू और चम्मच मांगा. इसके बाद आलू को मैश किया और गोलगप्पे में भरकर उसे मसालेदार पानी में डुबोकर वहां खड़े लोगों को खिलाने लगी. थोड़ी ही देर में उनके पास गोलगप्पा खाने वालों की भीड़ जुट गई. इनमें बहुत सारे स्थानीय बच्चे भी थे. ममता ने उन्हें बड़े ही प्यार से गोलगप्पा खिलाया. साथ ही वे सभी को यह भी बता रही थी कि गोलगप्पे में भरे जाने वाले आलू को किस तरह मैश करना चाहिए, जिससे टेस्ट बढ़ जाए.

एक बांग्लादेशी टूरिस्ट को बताया मेहमान, खिलाया गोलगप्पा

ममता बनर्जी के गोलगप्पा खिलाने के दौरान वहां बांग्लादेश से आए हुए एक टूरिस्ट भी पहुंचे. ममता ने उन्हें देखते ही कहा कि ये हमारे मेहमान हैं. इन्हें भी गोलगप्पा खिलाइए. ममता के गोलगप्पा खिलाने का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्टॉल से जाते समय चुकाए सभी गोलगप्पों के दाम

ममता बनर्जी भले ही स्टॉल पर उसके मालिक की भूमिका निभाकर सभी को गोलगप्पा खिला रही थीं, लेकिन वहां से विदा लेते समय उन्होंने एक-एक गोलगप्पे का दाम महिला समूह को चुकाया. इसके बाद वे एक कॉफी हाउस में भी गईं. 

यह भी पढ़ें- थोड़ा वजन कम करो, पीएम मोदी ने दी तेजस्वी यादव को सलाह, लालू यादव का भी पूछा हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement