Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP News: सुल्तानपुर एनकाउंटर की उलझती जा रही कड़ी, अब मंगेश की मां ने STF को कटघरे में किया खड़ा, जानिए पूरा मामला

UP News: मंगेश एन काउंटर मामले में अब मृतक की मां ने कोर्ट में STF प्रभारी-एसपी समेत 5 के खिलाफ वाद दर्ज करवाया है. गंगेश की मां ने आरोप लगाया है कि मेरे बेट की हत्या की सषयंत्र रचा गया था.

Latest News
UP News: सुल्तानपुर एनकाउंटर की उलझती जा रही कड़ी, अब मंगेश की मां ने STF को कटघरे म��ें किया खड़ा, जानिए पूरा मामला

Sultanpur encounter

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

UP News: यूपी के सुल्तानपुर का बहुचर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर की कड़ी सुलझती नजर नहीं आ रही है. जब से ये एनकाउंटर हुआ है तब से लगातार STF पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अब इस मामलें से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि मृतक मंगेश की मां ने जौनपुर की सीजेएम कोर्ट में प्राथना पत्र दिया है. 

गंगेश की मां ने ये कोर्ट में ये याचिका लगाते हुए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ वाद दर्ज कराया है. मंगेश की मां का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने षड्यंत्र रचकर मेरे बेटे की हत्या की है. सीजेएम कोर्ट ने वाद दर्ज करते हुए 11 अक्टूबर 2024 की तिथि नियत करते हुए थानाध्यक्ष बक्शा से रिपोर्ट तलब किया है.

मंगेश की मां शीला ने कोर्ट को दिए प्राथना पत्र में घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि 02/03.09.2024 समय लगभग 2 बजे रात्रि में मेरे दरवाजे पर 4-5 पुलिस के लोग आये मेरे लड़के मंगेश यादव को जगाकर ले जाने लगे. मैने जब पूछ तो बताया गया कि पूछताछ के लिए लेकर जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-भारत-चीन सीमा विवाद पर नया अपडेट, सेना प्रमुख ने बताया अब ये होगा Indian Army का प्लान


मंगेश की मां ने बताया कि थानाध्यक्ष बक्शा पुलिस बल के साथ लगातार दो रात में मेरे घर आकर वीडियो बनाते हुए कहलवाये कि तुम्हारा लडका दो-तीन माह से घर नहीं है. अगले दिन दिनांक 05.09.2024 को थाना बक्शा की हल्का पुलिस मेरे घर आयी और कहा कि जानती हो तुम्हारा लड़का कहां है. जाओ सुल्तानपुर पोस्टमार्टम हाउस से अपने लड़के मंगेश की लाश लेकर आओ.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement