Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BJP नेता नरोत्तम मिश्रा बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं जावेद अख्तर, शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह

Narottam Mishra Tukde Tukde Gang: शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह को आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने इन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल का सदस्य बताया है.

BJP नेता नरोत्तम मिश्रा बोले- टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं जावेद अख्तर, शबाना आ�जमी और नसीरुद्दीन शाह

कलाकारों पर बरसे नरोत्तम मिश्रा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने एक बार फिर से 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का जुमला उछाल दिया है. उन्होंने बॉलीवुड ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin shah) के साथ-साथ जावेद अख्तर और शबाना आजमी को टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde Tukde Gang) का स्लीपर सेल बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इन लोगों ने राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड और झारखंड में लड़की को जिंदा जलाए जाने की घटनाओं की निंदा तक नहीं की. 

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हाल ही में झारखंड में एक बेटी को जिंदा जला दिया गया और गंदी मानसिकता वाले इन लोगों ने उस घटना की निंदा तक नहीं की. शबाना आजमी का नाम लिए बिना नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि क्या उन्होंने इस घटना के बारे में कुछ कहा? उन्होंने आगे कहा, 'नहीं, ये लोग तब ही बोलते हैं जब बीजेपी शासित राज्यों में कुछ होता है. तब नसीरुद्दीन शाह को भारत में रहने पर डर लगने लगता है.'

यह भी पढ़ें- Sonali Phogat Murder: गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं परिजन, हाईकोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

'बीजेपी शासित राज्यों में कुछ होते ही एक्टिव हो जाता है अवॉर्ड वापसी गैंग'
इन कलाकारों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'एक अवॉर्ड वापसी गैंग है जो सक्रिय हो जाता है और चिल्लाने लगता है. इससे उनकी गंदी मानसिकता का पता चलता है. इन लोगों को सेक्युलर कैसे कहा जा सकता है? इस बारे में विचार करने की ज़रूरत है क्योंकि ये लोग तो बुरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं.'

यह भी पढ़ें- Mission 2024: नीतीश कुमार का दावा, अबकी बार 50 पार नहीं कर पाएगी बीजेपी

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, 'दरअसल, शबाना आजमी, जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं. मुझे बताइए कि शबाना आजमी ने उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बारे में कुछ कहा? नहीं, उन्होंने कुछ भी नहीं कहा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement