Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Modi Dusshera Speech: 'जाति-धर्म के भेद से पाएं मुक्ति', जानें पीएम मोदी ने रावण दहन पर दिलाए जनता को क्या 10 संकल्प

PM Modi Speech: दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में पहुंचे पीएम मोदी ने राम मंदिर का जिक्र करने के साथ ही विपक्ष पर भी तीखे तंज कसे. साथ ही चांद पर फतेह भी याद दिलाई.

PM Modi Dusshera Speech: 'जाति-धर्म के भेद से पाएं मुक्ति', जानें पीएम मोदी ने रावण दहन पर दिलाए जन��ता को क्या 10 संकल्प

PM Modi in Dusshera: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के मौके पर दिल्ली के द्वारका में रामलीला मैदान पहुंचे.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Pm Modi Ramlila Speech- पूरा देश मंगलवार शाम को दशहरे पर रावण दहन के साथ असत्य पर सत्य की जीत की खुशियां मना रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दशहरे के पर्व में दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान पहुंचे. पीएम मोदी ने विजयदशमी के पर्व को धैर्य की जीत का पर्व बताया. साथ ही रामलीला के मंच से सबको संबोधित करते हुए देश की आर्थिक के साथ सामाजिक तरक्की के लिए भी 10 संकल्प लेने की अपील की. इन संकल्पों में जाति और धर्म के भेद मिटाने से लेकर हर समर्थ व्यक्ति से कम से कम एक गरीब व समाज में हाशिये पर पड़े परिवार की तरक्की का जरिया बनने का आह्वान हर भारतवासी से किया. इस दौरान उन्होंने जहां पूजा-अर्चना में भी शिरकत की, तो राम मंदिर से लेकर चांद पर फतेह तक का जिक्र करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने में भी पीछे नहीं रहे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी रामलीला के मंच से तीखे तंज कसे. 

जूते उतारे, फिर सबसे पहले की राम-सीता की पूजा

रामलीला मैदान में पहुंचने पर पीएम मोदी ने सबसे पहले पूजा-अर्चना की. उन्होंने जूते उतारे और रामलीला पंडाल में आरती का थाल लेकर राम-सीता और लक्ष्मण की पूजा की. इसके बाद उन्होंने जनता से कहा, आवेश और अहंकार पर धैर्य की विजय के इस पर्व में हमारे लिए अपने संकल्प दोहराने का मौका है. हम इस बार विजयदशमी चांद पर फतेह पाने के दो महीने बाद मना रहे हैं. 

पूरे विश्व की समृद्धि के लिए है हमारी पूजा

पीएम ने कहा कि विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजा का रिवाज है, लेकिन हम यह पूजा हमले के लिए नहीं बल्कि रक्षा के लिए करते हैं. हमारी शस्त्र पूजा विश्व की समृद्धि के लिए है. हम गीता का ज्ञान जानते हैं. हम भगवान राम की मर्यादा को भी जानते हैं. साथ ही हम ये भी जानते हैं कि अपनी सीमाओं की रक्षा कैसे करनी है. हम यह भी जानते हैं कि INS विक्रांत और तेजस विमान का निर्माण कैसे करना है. आज रावण के सिर्फ पुतले का दहन ना हो, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हर बुराई का दहन हो. पीएम मोदी ने अपरोक्ष रूप से विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर देश को बांटने वाली बुरी शक्तियों का दहन हो. भारत के विकास के बजाय अपना स्वार्थ सोचने वाले विचारों का दहन हो.

अयोध्या में राम मंदिर से नए संसद भवन तक भारत के लिए अच्छे शगुन गिनाए

पीएम मोदी ने देश के अच्छे भाग्य के शगुनों का जिक्र किया. उन्होंने कहा सदियों का इंतजार खत्म होकर अयोध्या में राम मंदिर बनना हमारी जीत जैसा है. भगवान राम आने ही वाली है. इसके साथ ही उन्होंने भगवान राम की वापसी के शगुन गिनाने शुरू किए. उन्होंने कहा, हम चांद पर पहुंच गए हैं, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. नया संसद भवन बन गया है. महिला आरक्षण कानून बन गया है. भारत के भाग्य का उदय होने जा रहा है, जिसमें पूरी दुनिया लोकतंत्र के जनक को देख रही है. ये ही समय है, जब हमें सतर्क रहना जरूरी है. 

देश की जनता को दिलाए मंच से 10 संकल्प

पीएम मोदी ने मंच से पूरे देश की जनता का आह्वान किया और सभी से 10 संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा, ये संकल्प देश की तरक्की का जरिया बनेंगे. पीएम मोदी ने लोगों को निम्न संकल्प लेने को कहा-

  1. वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें यानी देश में बने उत्पाद प्रयोग करें.
  2. गांव-कस्बों में स्वच्छता की बयार को जारी रखें. हर जगह स्वच्छता को बढ़ावा दें.
  3. क्वालिटी प्रॉडक्ट बनाने का यही समय है. खराब क्वालिटी वाले प्रॉडक्ट ना बनाएं.
  4. कम से कम एक गरीब परिवार का सहयोग करें और उसकी तरक्की का जरिया बनें.
  5. डिजिटल लेनदेन को ही बढ़ावा दें. इससे ही अपने व्यापार और कामकाज पूरे करें.
  6. पानी बचाएं. यह सबसे ज्यादा कीमती है और हर व्यक्ति की पहली जिम्मेदारी है.
  7. पहले अपने देश को घूमकर जानें. उसके बाद पूरी दुनिया में घूमने जाएं.
  8. किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक करें.
  9. बाजरा जैसे सुपर फूड अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. किसानों की मदद करें.
  10. अपने जीवन में योग, खेल और फिटनेस को प्राथमिकता दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement