Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress MP Suspend: राज्य सभा में हंगामे की वीडियो बना रही थी कांग्रेस सांसद, उपराष्ट्रपति ने किया सस्पेंड, कहा 'संसद से बड़ा कोई नहीं' 

Parliament News: कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के ऊपर कार्रवाई के बाद सरकार और विपक्षी दलों के बीच नई तकरार शुरू हो गई है.

Congress MP Suspend: राज्य सभा में हंगामे की वीडियो बना रही थी कांग्रेस सांसद, उपराष्ट्रपति ने किया सस्पेंड, कहा 'संसद से बड़ा कोई नहीं' 

Congress Leader Rajni Patil

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Budget Session 2023 News- संसद में बजट 2023 पर चर्चा के दौरान लगातार चल रहे हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मूड उखड़ गया. उपराष्ट्रपति ने सदन की कार्यवाही की वीडियो बना रही कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Congress MP Rajani Ashokrao Patil) को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. रजनी पाटिल ने सदन की कार्यवाही का वीडियो बनाकर उसे ट्विटर पर पोस्ट किया था. उपराष्ट्रपति ने उन्हें सभापति के आदेशों का उल्लंघन करने के लिए शेष सत्र से निलंबित करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बाकी सदस्यों को चेतावनी भी दी कि संसद से ऊपर कोई नहीं है. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इससे पहले बृहस्पतिवार को भी सदन की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाए जाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर कुछ सदस्यों को नाम लिए बिना चेतावनी दी थी. शुक्रवार को इस कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार और विपक्षी दलों के बीच सदन में नए सिरे से जमकर तकरार भी हुई. कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने बिना जांच के कार्रवाई करने पर ऐतराज जताया, जबकि भाजपा सांसदों ने कार्रवाई की मांग की. इसके चलते बहुत देर तक हंगामा होता रहा.

सदन की प्रिविलेज कमेटी करेगी रजनी के वीडियो पोस्ट करने की जांच

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कांग्रेस सांसद को शेष सत्र के लिए निलंबित करने की घोषणा की और कहा, कल ट्विटर पर पब्लिक डोमेन में सदन की कार्यवाही से जुड़े वीडियो पोस्ट किया गया. मैंने इसे बेहद गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे पर जो भी जरूरी होगा, वो करूंगा. यह संसद के सिद्धांतों और पवित्रता को बनाए रखने का मामला है. कोई भी बाहरी एजेंसी इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती. धनखड़ ने कहा, इस पूरे मामले की जांच संसद की प्रिविलेज कमेटी करेगी और जब तक कमेटी की सिफारिशें इस सदन में मंजूरी के लिए नहीं रखी जातीं, डॉ. रजनी अशोकराव पाटिल को मौजूद सत्र के लिए निलंबित किया जाता है.

मंत्री पीयूष गोयल ने उठाया था राज्य सभा में मुद्दा

ट्विटर पर सदन की कार्यवाही का वीडियो पोस्ट करने का मुद्दा केंद्रीय मंत्री व नेता सत्ता पक्ष पीयूष गोयल ने राज्य सभा में उठाया था. उन्होंने कहा, संसद के कुछ वरिष्ठ सदस्य अवैध तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. दुर्भाग्य से यह घटना कल भी हुई है. सोशल मीडिया पर हमें इस सदन के कुछ वीडियो देखने को मिले हैं, जिनमें दिखाई दे रहे है कि वरिष्ठ सदस्य अवैध तरीके से रिकॉर्ड कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले में राज्य सभा के सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ से ऐसे सदस्य का नाम जाहिर करने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने रजनी पाटिल का नाम जाहिर किया.

कांग्रेस ने किया बिना जांच के कार्रवाई पर ऐतराज

भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिस पर कांग्रेस सांसदों ने ऐतराज जताया. उन्होंने पहले मुद्दे की जांच करने और उसके बाद कार्रवाई करने की मांग की. नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, जांच के बाद सभापति सदस्य को चेतावनी दे सकते हैं या कार्रवाई कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मुद्दा बढ़ाया नहीं जाना चाहिए. हालांकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव समेत तमाम भाजपा सांसदों ने रजनी पाटिल के खिलाफ एक्शन लिए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने तब स्पष्ट निर्देश जारी किए थे, जब वह इस सदन के सभापति थे. इसके बाद उपराष्ट्रपति ने रजनी पाटिल को निलंबित करने और जांच प्रिविलेज कमेटी को सौंपने की घोषणा की. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement