Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sachin Pilot बनाएंगे खुद की नई 'कांग्रेस'? 11 जून को हो सकता है ऐलान

Sachin Pilot New Party: सूत्रों के मुताबिक, 11 जून को सचिन पायलट अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

Sachin Pilot बनाएंगे खुद की नई 'कांग्रेस'? 11 जून को हो सकता है ऐलान

Sachin Pilot

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: राजस्थान में दो साल से जारी राजनीतिक उठापटक नई दिशा में जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, हाई कमान के हस्तक्षेप के बावजूद सचिन पायलट संतुष्ट नहीं हैं और अब वह अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. चर्चाओं के मुताबिक, राजस्थान में दो नई पार्टियों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है और इसमें से एक पार्टी का नाम 'प्रगतिशील कांग्रेस' है. अगर सचिन पायलट यह कदम उठाते हैं तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर नुकसान हो सकता है.

हाल ही में पार्टी हाई कमान के नेताओं ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लंबी मीटिंग की थी. मीटिंग के बाद के सी वेणुगोपाल ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि अब सबकुछ ठीक हो गया है. हालांकि, दो दिन में ही इस दावे की पोल खुलने लगी. सचिन पायलट ने बयान दिया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. वहीं, अशोक गहलोत के रुख से भी ऐसा ही लगा कि दोनों नेता साथ आने को बिल्कुल तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नौकर, ड्राइवर समेत दर्जनों लोगों के लिए बयान

नाम हो गया तय, बस ऐलान का इंतजार
सचिन पायलट ने जब राजस्थान में अपनी पदयात्रा शुरू की, उसी वक्त कहा जा रहा था कि वह अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत किशोर की एक टीम सचिन पायलट के साथ काम कर रही है और उसी के हिसाब वह अपनी रणनीति भी बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि बार-बार कहने का बावजूद सचिन पायलट की मांगें नहीं मानी जा रही थी, ऐसे में उनके पास कोई दूसरा चारा बचा नहीं था.

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता सुवेंद अधिकारी का आरोप, 'TMC की साजिश है ओडिशा ट्रेन हादसा'

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में दो नई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया है. चर्चा है कि 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट दौसा से ही अपनी नई पार्टी का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में देखना यह होगा कि उनके साथ कितने विधायक जाते हैं. चुनावी साल में सचिन पायलट का यह कदम कांग्रेस के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement