Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Congress President Election: क्या चुनाव में शशि थरूर को सपोर्ट करेंगे राहुल-सोनिया? जानिए जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच होने वाला है. गहलोत पर जहां गांधी परिवार मेहरबान हैं, वहीं थरूर के समर्थक कम हैं.

Congress President Election: क्या चुनाव में शशि थरूर को सपोर्ट करेंगे राहुल-सोनिया? जानिए जवाब

कांग्रेस नेता शशि थरूर. (फाइल फोटो-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं. उनके सामने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को हराने की चुनौती है. एक तरफ जहां अशोक गहलोत के साथ गांधी परिवार का साथ है, वहीं शशि थरूर (Shashi Tharoor) के पास उनके गृह राज्य केरल (Kerala) के नेताओं का समर्थन नहीं है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने गांधी परिवार के समर्थन पर बड़ी बात कही है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'गांधी परिवार (Gandhi Family) को मेरे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से कोई समस्या नहीं है.' शशि थरूर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की महत्वाकांक्षी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में भी आए दिन शामिल हो रहे हैं. पलक्कड़ जिले के पटंबी में जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई तो उन्होंने वहां जाकर मुलाकात भी की थी. 

Congress Crisis: गलतियों के बाद भी सीखना नहीं चाह रही कांग्रेस, गांधी का गहलोत प्रेम बढ़ाएगा मुश्किलें!

गांधी परिवार के समर्थन पर क्या बोले शशि थरूर?

शशि थरूर ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी से मुलाकात की. मैंने गांधी परिवार के तीनों कांग्रेस नेताओं से बातचीत की है. उन्हें मेरे चुनाव लड़ने से कोई दिक्कत नहीं है. मैं अब अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के फैसले पर सोच रहा हूं. मुझे देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.'

Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले ही गहलोत ने दिखा दी ताकत! सोनिया के 'हाथ' से निकला राजस्थान

जब शशि थरूर से यह सवाल पूछा गया कि क्या केरल कांग्रेस के नेता उन्हें समर्थन देंगे, उन्होंने मुस्करा कर कहा कि हां. जरूर लेकिन सभी समर्थन नहीं करेंगे. मेरे नामांकन के बाद भी कुछ लोग अपना समर्थन जाहिर कर सकते हैं.

केरल में ही शशि थरूर का साथ नहीं दे रहे हैं कांग्रेस नेता

केरल में ही शशि थरूर के साथ कांग्रेस नेता नहीं दे रहे हैं. केरल में कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा ऐसा है जो शशि थरूर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का विरोध कर रहा है. केरल के अन्य नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी खुद अध्यक्ष पद की कमान संभालें.

सोनिया की भी बात नहीं मान रहे कांग्रेस विधायक? खाली हाथ दिल्ली लौट रहे माकन और खड़गे

इससे पहले शशि थरूर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. कांग्रेस की पदयात्रा अब पलक्कड़ जिले के पट्टाम्बि पहुंची है. जैसे-जैसे कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन की तारीख सामने आ रही है ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि शशि थरूर अपनी पार्टी में अकेले पड़ने वाले हैं. शशि थरूर का कहना है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी का समर्थन उनके साथ है. शशि थरूर लगातार फोन पर राहुल गांधी के संपर्क में जुटे हुए हैं. शशि थरूर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 

सोनिया की भी बात नहीं मान रहे कांग्रेस विधायक? खाली हाथ दिल्ली लौट रहे माकन और खड़गे

अशोक गहलोत और शशि थरूर में होने वाली है कड़ी टक्कर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सांसद शशि थरूर के बीच अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चुनाव के लिए नामांकन की शुरुआत 24 सितंबर से होगी. 30 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement