Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DNA TV Show: भूल जाइए अकेलेपन और समय की कमी का रोना, इस बैंक के पास है दोनों का समाधान

Time Bank In Dehradun: हम आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की किल्लत और अकेलेपन दोनों की कहानियां सुनते हैं. कैसा लगेगा आपको जब कहे कि इन दोनों ही समस्याओं के समाधान के लिए एक खास बैंक आपके लिए तैयार है.  

DNA TV Show: भूल जाइए अकेलेपन और समय की कमी का रोना, इस बैंक के पास है दोनों का समाधान

DNA TV Show

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान के पास समय की बड़ी किल्लत है. लोग चाहकर भी समय की बचत नहीं कर सकते. अगर ऐसे में हम आपसे कहें कि आप अपने समय की बचत कर सकते हैं और उसे बैंक में भी जमा कर सकते हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. हालांकि, हैरान न हों क्योंकि अब देहरादून में एक ऐसे बैंक की असल में शुरुआत की गई है. इस बैंक में रुपये-पैसे नहीं बल्कि अपना समय जमा किया जाता है. यह सुनकर शायद आप सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन ये सच है. हमारे खास कार्यक्रम डीएनए टीवी शो में खास तौर इस अनोखे बैंक के बारे में पूरी पड़ताल की गई है. अब बिना देर किए हम आपको इस समय बैंक का पूरा कॉन्सेप्ट समझाते हैं. आज बड़ी संख्या में लोग अपने बेहतर भविष्य के लिए विदेश या दूसरे शहरों की ओर चले जाते हैं. घर में उनके माता-पिता या दूसरे बुजुर्ग पीछे अकेले रह जाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए यह समय बैंक है. 

हमारे आसपास कई ऐसे बुजुर्ग रहते हैं जो अकेलेपन का शिकार हैं और उन्हें किसी ऐसे शख्स की जरूरत होती है जो उनकी मदद कर सके. उनके साथ थोड़ी देर बैठे और वक्त बिताए. ऐसे बुजुर्गों को ध्यान में रखकर और उनकी सुविधा के लिए ही इस देहरादून में समय बैंक की शुरुआत की गई है. इस समय बैंक के साथ जुड़कर आप एक साथ दो फायदे पा सकते हैं. समय भी बचा सकते हैं और उसका सदुपयोग बुजुर्गों की सहायता में कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3 पर इसरो ने दिया अपडेट, जानें विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर क्या कर रहे

साल 2021 में हुई थी समय बैंक की शुरुआत 
वर्ष 2021 में निरोगी भारत फाउंडेशन के तहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में समय बैंक (Time Bank) की शुरुआत की गई थी. इस बैंक के पीछे मूल भावना है कि ऐसे बुजुर्ग जो अकेले रहते हैं और कई बार इन बुजुर्गों तक किसी भी माध्यम से मदद नहीं पहुंच पाती है. ऐसे हालात में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उम्र के इस पड़ाव पर इन बुजुर्गों को सहारा मिल सके और कोई उन्हें अपना समय देकर उनकी जिंदगी में खुशियों के रंग भर सके. इस उद्देश्य के साथ इस टाइम बैंक की शुरुआत की गई है.

देहरादून शहर में लोकप्रिय हो रही है योजना 
फिलहाल इस योजना को देहरादून में शुरू किया गया है अब तक सैकड़ों लोग इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. जो भी खाताधारक टाइम बैंक में अपना समय जमा करते हैं, उन्हें एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों की सेवा में लगाया जाता है. फिर जब खाताधारक को खुद के लिए या परिवार के लिए किसी के समय की जरूरत पड़ती है, तो संस्था उनकी मदद के लिए दूसरे खाताधारकों को पहुंचाती है. ये चेन इसी तरह से चलती है और लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं. टाइम बैंक आज के दौर की मांग है.  कई बुजुर्ग अकेले पड़ जाते हैं और उनका जीवन नीरस हो जाता है. इस मुहिम से ऐसे बुजुर्गों को नया जीवन मिलेगा और उनका अकेलापन दूर होगा. टाइम बैंक बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पूरे देश में इसका प्रचार-प्रसार होना चाहिए. देहरादून में इसकी शुरुआत हुई है और इसे दूसरे शहरों में पहुंचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: MotoGP Map: बाइक रेसिंग कंपनी की शर्मनाक हरकत, दिखाया भारत का गलत नक्शा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement