Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Top News Today: आज ISRO अपने SSLV रॉकेट के साथ रचेगा इतिहास, नीति आयोग की बैठक, इन खबरों पर रहेगी देश की नजर

आज का दिन विज्ञान की दुनिया के लिए अहम साबित होगा. आज ISRO अपना छोटा रॉकेट SSLV लॉन्च करेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक भी काफी अहम होगी. जानिए आज की अन्य बड़ी खबरों के बारे में जिन पर दिन भर रहेगी नजर-

Top News Today: आज ISRO अपने SSLV रॉकेट ��के साथ रचेगा इतिहास, नीति आयोग की बैठक, इन खबरों पर रहेगी देश की नजर

Top news today

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए इंडिया हिंदी डॉट कॉम में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिन पर आज पूरे देश की नजर होगी. इन खबरों में आज सबसे अहम होगी नीति आयोग की बैठक, जिसमें देखना होगा कि किस प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं और किसके नहीं. इसके बाद फिर एक बार ऐतिहासिक पल के हम गवाह बनेंगे ISRO के साथ. आज इसरो अपना छोटा रॉकेट SSLV लॉन्च करेगा.  इसके अलावा आज भी देश की नजर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिलने वाले मेडल्स पर होगी. वहीं केबीसी का सीजन-14 भी आज से शुरू होगा. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की खास खबरों के बारे में- 

नीति आयोग की बैठक, पीएम करेंगे अध्यक्षता
आज नीति आयोग की सातवीं बैठक होगी. नीति आयोग का अध्यक्ष होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. आमतौर पर इस परिषद की बैठक हर साल होती है. पिछले साल यह बैठक 20 फरवरी को हुई थी. तब पश्चिम बंगाल, पंजाब, तेलंगाना और गुजरात के मु्ख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि इस बार ममता बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की पूरी संभावना है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की है. अब देखना होगा कि इस बैठक में कौन शामिल होता है कौन नहीं और किन मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

ISRO आज लॉन्च करेगा अपना नया रॉकेट SSLV 
भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है. इस विशेष अवसर पर इसरो अपने छोटे रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) को आज लॉन्च करेगा. इसरो का SSLV-D1/EOS-02 सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज उड़ान भरेगा. इस दिन 75 स्कूलों की 750 छात्राओं द्वारा निर्मित 'आजादीसैट' लॉन्च होने वाला है. इसे SSLV के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. आजादीसैट सैटेलाइट का वजन आठ किलोग्राम है. इसमें अपने ही सोलर पैनल की फोटो खींचने के लिए कैमरे लगे हैं.यह सैटेलाइट 6 महीने तक काम करेगा. यह सैटेलाइट आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा है. यहां पढ़ें पूरी खबर

SSLV

कॉमनवेल्थ गेम्स में 40 मेडल 
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक जीतने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भारत ने कुश्‍ती में तीन गोल्‍ड, तीन ब्रॉन्ज, एथलेटिक्स में दो सिल्वर, बॉक्सिंग में तीन ब्रॉन्ज और पैरा टेबल टेनिस एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीते. भारत के खाते में अब तक कुल 40 पदक आ चुके हैं. इनमें 13 गोल्‍ड, 11 सिल्‍वर और 16 ब्रांज मेडल हैं. आज यानी रविवार 7 अगस्‍त को होने वाले मुकाबलों में भारत की निगाहें अपनी झोली में पदकों की संख्‍या बढ़ाने पर होंगी. कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के 10वें दिन भारतीय खिलाड़ी बॉक्सिंग, क्रिकेट, टेबल टेनिस, एथलेटिक्‍स (ट्रिपल जंप, महिला जैवलिन थ्रो,महिला 4x100 मीटर, पुरुष  4x400 मीटर रिले), महिला हॉकी,स्क्वैश में पदक की आस के साथ उतरेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर

'अग्निपथ'के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने ऐलान किया है कि भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ आज से देशभर में अभियान शुरू करेगा. यह आंदोलन रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के 'यूनाइटेड फ्रंट' और विभिन्न युवा संगठनों के सहयोग से शुरू किया जाएगा. इससे पहले, संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर से ज्यादा समय तक प्रदर्शन किया था. इन प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. यहां पढ़ें पूरी खबर

kisan morcha

आज से शुरू होगा KBC
आज से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन शुरू हो रहा है. आज रात 9 बजे इस सीजन का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. इसकी शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाते हुए होगी. इसमें ऐसी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए अमूल्य योगदान दिया है. इस एपिसोड में एमसी मैरी कॉम और आमिर खान सहित कई अन्य हस्तियां भी शामिल होंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement