trendingPhotosDetailhindi4135195

बैट हाथ में थाम Rohit Sharma बने Yogi Adityanath, इकाना की पिच पर दिखा यूपी सीएम के बल्ले का जलवा, देखें Photos

Yogi Adityanath Plays Cricket: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वकीलों की क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बल्ला हाथ में थामकर जमकर शॉट्स लगाए.

Yogi Adityanath Plays Cricket: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने फायरब्रांड भाषणों और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन रविवार को उनका एक और रूप भी जनता को देखने को मिला. साधु वेश में मुख्यमंत्री क्रिकेट पिच पर उतरे और गेरुए चोगे में बल्ले से गेंद को उसी तरह धुनने लगे, जिस तरह टीम इंडिया की नीली ड्रेस में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले का जलवा क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलता है. यह पिच थी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की, जो कई बार रोहित शर्मा की पारियों की गवाह रह चुकी है. लेकिन इस बार इकाना की पिच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बल्ले से शानदार शॉट्स लगाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी. उनकी बल्लेबाजी के नजारे हम आपको फोटोज के जरिये दिखा रहे हैं.

1.टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे मुख्यमंत्री

टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे मुख्यमंत्री
1/4

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को 36वें ऑल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. यह टूर्नामेंट इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रही है. इस दौरान उनके साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ ने वकीलों का उत्साह बढ़ाते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया.



2.पिच पर पहुंचकर थाम लिया हाथ में बैट

पिच पर पहुंचकर थाम लिया हाथ में बैट
2/4

मुख्यमंत्री ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद स्टेडियम की पिच पर पहुंचकर बैट हाथ में थाम लिया. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक शॉट खेलते हुए सभी को हैरान कर दिया.



3.रोहित शर्मा के अंदाज में खेला पुल शॉट

रोहित शर्मा के अंदाज में खेला पुल शॉट
3/4

मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के कप्तान हैं तो उन्होंने अंदाज भी कप्तान वाला ही चुना. योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अंदाज में पुल शॉट खेलकर दिखाया, जिसके लिए उन्हें बहुत सारी तालियां भी मिलीं.



4.भगवा वेश में क्रिकेट का खेल, अनूठा था नजारा

भगवा वेश में क्रिकेट का खेल, अनूठा था नजारा
4/4

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समाज से आते हैं. गोरखपुर के गोरक्षनाथ धाम के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के साधु हैं. इस नाते वे हमेशा साधुओं वाले भगवा वस्त्र ही धारण करते हैं. रविवार को भी वे जब पिच पर उतरे तो उनका भगवा वेश ही था. भगवा वेश में क्रिकेट का बैट हाथ में, यह नजारा बेहद अनूठा दिखाई दिया.



LIVE COVERAGE