trendingPhotosDetailhindi4010617

देश में थमने लगा Covid-19 संक्रमण, 24 घंटे में 25,920 नए केस, एक्टिव केस 3 लाख से कम

देश में बीते 12 दिनों से लगातार कोविड संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Feb 18, 2022, 11:12 AM IST

देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी अब नियंत्रण में आती नजर आ रही है. शुक्रवार को कोविड के महज 25,920 नए केस सामने आए हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से कम हो गई है. कोविड के एक्टिव केस 2,92,092 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से कम हो रहे हैं.

1.43 दिन बाद 3 लाख से कम केस

43 दिन बाद 3 लाख से कम केस
1/5

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक करीब 43 दिन बाद कोविड के मामले 3 लाख से घटकर कम हुए हैं. अब देश में 2,92,092 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. कोविड की तीसरी लहर कम असरदार रही है. महामारी पर नियंत्रण पाया जा चुका है.



2.कितने मरीजों की हुई मौत?

कितने मरीजों की हुई मौत?
2/5

शुक्रवार तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 492 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 5,10,905 मरीज जान गंवा चुके हैं. कोरोना की तीनों लहर में अब तक कुल 4,27,80,235  लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं.



3.लगातार 12वें दिन 1 लाख से कम कोविड केस

लगातार 12वें दिन 1 लाख से कम कोविड केस
3/5

देश में लगातार 12 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,092 रह गई है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है.



4. क्या है कोविड रिकवरी रेट?

 क्या है कोविड रिकवरी रेट?
4/5

राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 40,826 की गिरावट दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई थी.



5.देश में अब तक क्या रहे हैं कोविड के आंकड़े?

देश में अब तक क्या रहे हैं कोविड के आंकड़े?
5/5

देश में 23 अगस्त 2020 को कोविड केस 30 लाख पार हो गए थे. 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा कोविड मरीज थे. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.



LIVE COVERAGE