trendingPhotosDetailhindi4088497

G20 Meeting: डल झील में मार्कोस कमांडो की बोट से पेट्रोलिंग, चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान, देखें तस्वीरें

श्रीनगर में जी20 बैठक स्थल के आसपास सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. तस्वीरें में देखिए सुरक्षा के इंतजाम.

  •  
  • |
  •  
  • May 20, 2023, 03:28 PM IST

श्रीनगर में जी20 बैठक स्थल के आसपास सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. तस्वीरें में देखिए सुरक्षा के इंतजाम.
 

1.CRPF के साथ-साथ मरीन कमांडो भी तैनात

CRPF के साथ-साथ मरीन कमांडो भी तैनात
1/6

श्रीनगर के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस, CRPF और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ NSG और मरीन कमांडो भी तैनात किए गए हैं.
 



2.मरीन कमांडो ने डल लेक में संभाली कमान

मरीन कमांडो ने डल लेक में संभाली कमान
2/6

मरीन कमांडो, एमएआरसीओएस और मार्कोस ने बृहस्पतिवार को डल झील के पास स्थित बैठक स्थल वाले इलाके की सुरक्षा का जायजा लिया. इन कमांडो ने कई हाउसबोट की जांच की और शिकारे में डल झील के चक्कर लगाए. यह जी20 की बैठक से पहले सुरक्षा कवायद का हिस्सा था.



3.कश्मीर में 22 से 24 मई तक चलेगी बैठक

कश्मीर में 22 से 24 मई तक चलेगी बैठक
3/6

कश्मीर जी20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक का 22 से 24 मई तक मेजबानी करेगा.



4.NSG कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात

NSG कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात
4/6

NSG के कमांडो ने श्रीनगर के लाल चौक इलाके में सिक्योरिटी प्रैक्टिस की है. हर स्थिति से निपटने के लिए देश तैयार है.
 



5.लाल चौक पर सुरक्षाबलों की नजर

लाल चौक पर सुरक्षाबलों की नजर
5/6

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर लाल चौक इलाके के होटलों की जांच की और वहां सुरक्षा सहित अन्य चीजों की समीक्षा की. 
 



6.घाटी में चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल

घाटी में चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल
6/6

कश्मीर घाटी में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है. डल लेक से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक, हर जगह सुरक्षाबल तैनात हैं.



LIVE COVERAGE