trendingPhotosDetailhindi4002516

Goa Liberation Day पर PM Modi ने याद किया शहीदों को, देखी सेल परेड

Goa Liberation Day के मौके पर प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा, उन्होंने कई विकास कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया.

  •  
  • |
  •  
  • Dec 19, 2021, 03:49 PM IST

PM Narendra Modi ने आज गोवा मु्क्ति दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. साथ ही, प्रधानमंत्री ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. तस्वीरों में देखें PM का गोवा दौरा. 

1.गोवा मुक्ति संग्राम के शहीदों को नमन

गोवा मुक्ति संग्राम के शहीदों को नमन
1/6

गोवा की राजधानी पणजी के आजाद मैदान में पीएम मोदी शहीद स्मारक पहुंचे. वहां उन्होंने मुक्ति संग्राम के शहीदों को नमन किया. 



2.नावों की परेड ने जीता PM Modi का दिल

नावों की परेड ने जीता PM Modi का दिल
2/6

इस मौके पर पणजी में सेल परेड और फ्लाईपास्ट का भी आयोजन किया गया था. PM मोदी ने दोनों ही कार्यक्रमों को देखा और ऐसा लग रहा था कि नावों की परेड पीएम की काफी पसंद भी आई.



3.सेल परेड के दौरान दी गई PM को सलामी 

सेल परेड के दौरान दी गई PM को सलामी 
3/6

सेल परेड के दौरान नौसेना के अधिकारियों ने पीएम को सलामी दी. समुद्र की लहरों के बीच नौसेना के कौशल और दक्षता को देखना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है.



4.गोवा में आज कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे PM

गोवा में आज कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे PM
4/6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई विकास कार्यों की भी शुरुआत करेंगे. बता दें कि 2022 में गोवा में भी विधानसभा चुनाव हैं. फिलहाल गोवा में बीजेपी की ही सरकार है.



5.P15B गाइडेड-मिसाइल की झलक 

P15B गाइडेड-मिसाइल की झलक 
5/6

भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल अत्याधुनिक P15B स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक की झलक भी गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में दिखाई गई.



6.ट्रायल के तौर पर शामिल किया गया P15B को 

ट्रायल के तौर पर शामिल किया गया P15B को 
6/6

गोवा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में P15B गाइडेड-मिसाइल को ट्रायल के लिए शामिल किया गया था. अगले साल इस मिसाइल को औपचारिक तौर पर नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. 



LIVE COVERAGE