trendingPhotosDetailhindi4067782

IAS Tina Dabi: यूपीएससी टॉपर से शादियों तक, हमेशा चर्चा में रहने वाली खूबसूरत अफसर

Tina Dabi को भारत की सबसे खूबसूरत महिला अधिकारियों के तौर पर जाना जाता है जिसके चलते वे आए दिन चर्चा में रहती हैं.

डीएनए हिंदीं: जब भी देश की सबसे मशहूर और काबिल अधिकारियों का जिक्र होता है तो उसमें एक नाम यूपीएससी 2015 (UPSC Topper) की टॉपर और जैसलमेर की डीएम टीना डाबी (IAS Tina Dabi) का नाम जरूर आता है. उन्हें लेकर आए दिन खबरों का बाजार गर्म रहता है. उनका अधिकारी बनने का सफर भी काफी रोचक रहा है और इसीलिए उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण माना जाता है. 

1.जैसलमेर की DM Tina Dabi

जैसलमेर की DM Tina Dabi
1/5

बता दें कि IAS Tina Dabi का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था. वह फिलहाल फिलहाल जैसलमेर की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं.उन्होंने दिल्ली से अपनी पढ़ाई की थी. वह  2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉपर रही थीं.



2.22 साल की उम्र में किया टॉप

22 साल की उम्र में किया टॉप
2/5

खास बात यह है कि जब टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था तब उनकी उम्र मात्र 22 सालही थी. उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा टॉप कर रिकॉर्ड बनाया था और तब से ही वे मीडिया में चर्चा का विषय रहती हैं. 



3.राजस्थान कैडर की बनीं IAS

राजस्थान कैडर की बनीं IAS
3/5

बता दें कि 2015 में यूपीएससी परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी मसूरी में स्थित प्रशिक्षण केंद्र LBSNAA चली गई थीं. टीना की चर्चा ट्रेनिंग के दौरान भी रही थी. उन्हें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल' से सम्मानित किया गया था. ट्रेनिंग के बाद साल 2016 में वह राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई थीं और लगातार अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा की जाती रही. 



4.इस साल की थी दूसरी शादी

इस साल की थी दूसरी शादी
4/5

टीना ने इस साल अप्रैल में ही दूसरी शादी की थी. उन्होंने खुद से 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से सेकंड मैरिज की है. उस समय टीना डाबी को काफी ट्रोल किया गया था. इससे परेशान होकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंड डिएक्टिवेट कर दिए थे. शादी के बाद उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव कर लिया था लेकिन अब पहले की तरह खुद एक्टिव नहीं हैं. 



5.फैसलों से पाई खबरों में जगह

फैसलों से पाई खबरों में जगह
5/5

बता दें कि जैसलमेर की डीएम टीना डाबी अपने फैसलों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अक्टूबर 2022 में जैसलमेर को स्वच्छ बनाने के कार्यक्रम में उन्होंने खुद भी झाड़ू उठाकर सड़कें साफ की थीं. हाल ही में भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देकर भी वह काफी सुर्खियों में रही थीं.



LIVE COVERAGE