Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Jammu-Kashmir में बढ़ेंगी सीटें, परिसीमन आयोग का नोटिफिकेशन जारी

अधिसूचना के अनुसार 90 विधानसभा क्षेत्र और 5 संसदीय क्षेत्र होंगे.

Jammu-Kashmir में बढ़ेंगी सीटें, परिसीमन आयोग का नोटिफिकेशन जारी

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट जारी 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नई विधानसभा और संसदीय सीटों की तैयारी हो चुकी है. तीन सदस्यीय परिसीमन आयोग ने अपना कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए अंतिम आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए.

मुख्य चुनाव आयुक्त और परिसीमन आयोग के सदस्य सुशील चंद्रा ने कहा, अधिसूचना के अनुसार 90 विधानसभा क्षेत्र और 5 संसदीय क्षेत्र होंगे. 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 43 जम्मू और 47 कश्मीर क्षेत्र का हिस्सा होंगे. हमने सुनिश्चित किया है कि एक जिले से संबंधित विधानसभा उसी तक सीमित हों. पहले विधानसभा को विभिन्न जिलों में विभाजित किया गया था.  

यह भी पढ़ें: Delhi: दो समुदायों के बीच हुई थी पत्थरबाजी, तीन गिरफ्तार, 37 हिरासत में

सीईसी ने कहा, 5 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन आयोग ने सुनिश्चित किया है कि उन सभी में समान संख्या में विधानसभा क्षेत्र हों. विभाजन ऐसा है कि प्रत्येक में 18 विधानसभा क्षेत्र हैं. 

यह भी पढ़ें: Karnal से पकड़े गए Babbar Khalsa के 4 संदिग्ध आतंकी, भारी तादाद में मिला खतरनाक गोला बारूद

राजौरी और पुंछ को मिलाकर एक संसदीय क्षेत्र 
परिसीमन आयोग ने जम्मू और कश्मीर क्षेत्र को एकल केंद्र शासित प्रदेश के रूप में देखा है. इसलिए घाटी में अनंतनाग क्षेत्र और जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ को मिलाकर एक संसदीय क्षेत्र बनाया गया है. 

सुशील चंद्रा ने कहा, एसोसिएट सदस्यों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, नागरिकों और नागरिक समाज समूहों के परामर्श के बाद 9 विधानसभा एसटी के लिए आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 6 जम्मू क्षेत्र में और 3 घाटी में हैं. इस क्षेत्र में पांच संसदीय क्षेत्र हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement