Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bengal Panchayat Election Results 2023: बंगाल पंचायत चुनावों में TMC की प्रचंड लहर, BJP को बड़ा झटका

WB Panchayat Election Results 2023 Live Updates: पश्चिम बंगाल में भीषण हिंसा के बीच हुए पंचायत चुनावों की मतगणना हुई. इसे लोकसभा चुनाव 2024 का 'सेमीफाइनल' माना जा रहा है. पढ़िए लेटेस्ट अपडेट्स.

Bengal Panchayat Election Results 2023: बंगाल पंचायत चुनावों में TMC की प्रचंड लहर, BJP को बड़ा झटका

West Bengal Panchayat Election Results: हावड़ा में पुलिस को मतगणना केंद्र के बाहर लाठीचार्ज करना पड़ा है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Bengal Panchayat Poll Results Live- पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा के बीच 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनावों की मतगणना मंगलवार को हुई. ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की करीब 73 हजार सीटों के लिए हुए चुनाव से पश्चिमी बंगाल का 'ग्रामीण प्रशासन' तय हो गया. इन्हें लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. इस कारण सभी की निगाहें पंचायत चुनाव परिणाम पर टिकी हुई थीं. टीएमसी ने साबित कर दिया है कि दूसरे नंबर पर ही बीजेपी रहेगी. पिछली बार पंचायत चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षियों का सूपड़ा साफ होने का ऐलान किया हुआ है. 

पढ़ें मतगणना से जुड़े Live Updates-

  • तृणमूल ने अब तक 18,606 सीट पर जीत दर्ज की है और 8,160 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. विपक्षी बीजेपी को 4,482 सीट मिली हैं और वह 2,419 सीट पर आगे चल रही है.

    टीएमसी ने 16,330 सीटें जीतीं, ग्राम पंचायत चुनावों में भारी जीत
    ममता बनर्जी का क्रेज, अभी पश्चिम बंगाल में कम नहीं हुआ है. बीजेपी आज भी अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. ग्राम पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने 16330 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह भारतीय जनता पार्टी से तीन गुना अधिक है. बीजेपी को 3790 सीटों पर जीत मिली है.

    सीपीआई ने 10 सीटें जीती हैं और चार सीटों पर बढ़त बनाए रखी है, जबकि सीपीएम 1206 सीटें जीत चुकी है और 488 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने सीपीआई से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 488 सीटें जीती हैं और 886 सीटों पर आगे चल रही है. रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी शाम साढ़े चार बजे तक 36 सीटें जीतने में कामयाब रही है और 18 सीटों पर आगे चल रही है. फॉरवर्ड ब्लॉक 23 सीटें जीत चुका है और 11 पर आगे है.

  • पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में तृणमूस कांग्रेस को 14,767 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं बीजेपी ने कुल 2,733 सीटों पर जीत हासिल की है.

  • पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों के नतीजे 2.30 तक की मतगणना के मुताबिक टीएमसी 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे है. बीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है. कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे चल रही है.

  • मालदा की सोवानगर ग्राम पंचायत में एक महिला कैंडिडेट के पति ने मतगणना केंद्र से बैलेट बॉक्स उठाया और भाग गया. इससे हंगामा हो गया. हालांकि पुलिस ने उसे दबोचकर बैलेट बॉक्स बरामद कर लिया है. 

  • TMC ने दोपहर 2.30 बजे तक राज्य में 5754 ग्राम पंचायत सीट जीत ली हैं, जबकि 3,168 सीट पर वह आगे चल रही है. भाजपा ने भी 1,155 सीट जीत ली है और 776 सीट पर आगे है. कांग्रेस ने 212 सीट जीती हैं और 248 पर आगे चल रही है, जबकि लेफ्ट ने 387 सीट जीतने के साथ 605 सीट पर बढ़त बना रखी है. 

  • टीएमसी ने अब तकी 3317 ग्राम पंचायत सीटों में से 1,218 पर कब्जा कर लिया है, जबकि भाजपा को दूसरे नंबर पर 288 सीट मिली हैं.
  • बारासात इलाके में मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा और टीएमसी के समर्थक भिड़ गए हैं. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.
  • डायमंड हार्बर इलाके में बने मतगणना केंद्र के बाहर उपद्रवियों ने देशी बम फेंके हैं. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की अभी तक खबर नहीं आई है.
  • पंचायत समिति की भी 341 सीटों में से 28 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इन सभी 28 सीट पर TMC ने ही जीत हासिल की है.
  • दोपहर 12 बजे तक TMC ने ग्राम पंचायत की 3317 सीटों में से 681 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी. भाजपा को 66, कांग्रेस को 48 और वामपंथी दलों को 18 सीट मिली हैं. 7 सीट अन्य के खाते में गई हैं.
  • हावड़ा में मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ के हंगामा करने पर पश्चिम बंगाल पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.
  • पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में 10 फीसदी उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित किए गए हैं. इन उम्मीदवारों के सामने किसी के दावेदारी नहीं करने से मतदान की नौबत नहीं आई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement