Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपति के ट्रांसफर पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- ये क्या तरीका है...

मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा, 'IAS संजीव खिरवार अच्छे और ईमानदार आदमी हैं. जब वह दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो अच्छा काम किया था.'

कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपति के ट्रांसफर पर भड़कीं मेनका गांधी, बोलीं- ये क्या तरीका है...

बीजेपी सांसद मेनका गांधी (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपत्ति के ट्रांसफर को लेकर नाराजगी जाहिर की है. मेनका गांधी ने शनिवार को बदायूं में कहा कि आईएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को साजिश के तहत हटाया गया है. मैं खिरवार दंपत्ति को अच्छे से जानती हूं, उन पर जो आरोप लगे हैं, वे बेबुनियाद हैं.

मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने केंद्र सरकार की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ये क्या तरीका है कि किसी अफसर को उठाकर कहीं भी फेंक दिया जाए. मेनका ने कहा कि आईएएस संजीव खिरवार अच्छे और ईमानदार आदमी हैं. जब वह दिल्ली में सेक्रेटरी ऑफ इन्वायरमेंट थे तो उन्होंने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया था. वह सभी लोगों की परेशानियां सुनते थे और उन पर कार्रवाई करते थे. इसलिए उन पर जो कार्रवाई की गई वह गलत है.

ये भी पढ़ें- Thyagraj Stadium में कुत्ता टहलाने वाले IAS दंपत्ति का ट्रांसफर, पति लद्दाख तो पत्नी को भेजा गया अरुणाचल प्रदेश

IAS खिरवार किया था तबादला
मेनका ने साथ ये भी कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को अच्छे अधिकारियों की जरूरत है. यहां काबिल लोगों को भेजा जाता है. बता दें कि 26 मई को गृह मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी IAS रिंकू डुग्गा का तबादला कर दिया था.संजीव खिरवार को लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया था. 

गृह मंत्रालय ने लिया एक्शन 
दरअसल, आरोप था कि दिल्ली सरकार में रेवेन्यू विभाग के प्रमुख सचिव संजीव खिरवार त्यागराज स्टेडियम (Thyagraj Stadium) में ‘डॉग वॉक’ (Dog Walk) किया करते थे. इससे वहां खेलने वाले खिलाड़ियों को दिक्कत होती थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IAS संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) का तबादला दिल्ली से लद्दाख कर दिया है. गृह मंत्रालय के इस कदम को एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.

 भी पढ़ें- DGCA ने IndiGo पर लगाया 5 लाख का जुर्माना, दिव्यांग बच्चे को नहीं दी थी फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत

स्टेडियम पर कर लेते थे कब्जा
आपको बता दें कि इन अधिकारियों पर आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से शाम होते ही स्‍टेडियम कब्‍जा लेते हैं. इतना ही नहीं उस समय वहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को और उनके कोचो को वे भगा देते हैं. एक कोच ने बताया कि वे यहां 8 से 8:30 बजे तक ट्रेनिंग कराने आते थे लेकिन अब शाम के 7 बजते ही स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है, ताकि अधिकारी कुत्ते को वहां टहला सकें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement