Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Budget 2023: फ्लाईओवर, इलेक्ट्रिक बसों और स्वच्छता की सौगात, दिल्लीवालों पर मेहरबान AAP सरकार, पढ़ें खास बातें

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है दिल्ली को सुंदर, स्वच्छ और आधुनिक बनाने पर जोर दिया जाएगा. दिल्ली में व्यापक परिवर्तन होगा.

Delhi Budget 2023: फ्लाईओवर, इलेक्ट्रिक बसों और स्वच्छता की सौगात, दिल्लीवालों पर मेहरबान AAP सरकार, पढ़ें खास बातें

दिल्ली के वित्तमंत्री कैलाश गहलोत.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट पेश किया था. बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री कैलाश गहलोत भावुक हो गए. दिल्ली में लगातार 8 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे तो कैलाश गहलोत को बरबस उनकी याद आ गई. इस बार भी वही बजट पेश करते लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने से पहले कहा कि अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं.

26 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था फिर कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाना बड़ा. मनीष सिसोदिया कथित आबकारी घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं. दिल्ली का यह बजट कई मायनों में खास है.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने की थी तैयारी, 6 गिरफ्तार, AAP पर शक

पढ़ें दिल्ली सरकार के बजट में क्या-क्या है खास- 

1. दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ के जरिए भ्रष्टाचार को खत्म करने पर जोर देगी.
2. PWD रोड नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण होगा.
3. दिल्ली में 29 नए फ्लाईओवर और अंडरपास ब्रिज बनाए जाएंगे.
4. 3 नए डबल डेकर फ्लाईओवरों का निर्माण किया जाएगा.
5. दिल्ली में 1,600 नई इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगे.
6. दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का बिजलीकरण किया जाएगा.
7. दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को खत्म किया जाएगा. 
8. दिल्ली सरकार का मौजूदा बजट 78,000 करोड़ रुपये का है.
9. वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है.
10. शहर में 29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement