Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कत्ल के 11वें दिन नहर में मिली दिव्या पाहुजा लाश, गुनहगार के कबूलनामे से पूरी हुई पुलिस की तलाश

गुरुग्राम पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश बरामद कर लिया है. हरियाणा के टोहना में एक नहर से लाश बरामद हुई है.

Latest News
कत्ल के 11वें दिन नहर में मिली दिव्या पाहुजा लाश, गुनहगार के कबूलनामे से पूरी हुई पुलिस की तलाश

मॉडल दिव्या पाहुजा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 11 दिनों से लापता मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश गुरुग्राम के नाले से बरामद हो गई है. गुरुग्राम पुलिस की एक टीम ने शनिवार को 27 वर्षीय पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव बरामद किया है. 2 जनवरी को गुरुग्राम के एक होटल में मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी.
 
दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के टोहना में एक नहर से बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा के शव की एक तस्वीर उसके परिवार के सदस्यों को भेजी गई, जिन्होंने उसकी पहचान की पुष्टि की है.

दिव्या पाहुजा की लाश बीते 11 दिनों से लापता थी. गुरुग्राम पुलिस की छह टीमें लाश तलाशने में जुटी थीं. दिव्या की लाश को बरामद करने के लिए पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी थीं और NDRF की 25 सदस्यीय टीम भी लगी थी.  

इसे भी पढ़ें- Delhi Weather: शिमला-मसूरी से भी ठंडी दिल्ली, इस साल सीजन का सबसे ठंडा दिन आज

गुनहगार ने बताया कहां छिपाई थी लाश
गुरुवार को, पुलिस को इस मामले में एक बड़ी लीड मिली थी, जब बलराज गिल नाम के एक आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला था कि उसने दिव्या पाहुजा के शव को हरियाणा के टोहना में एक नहर में फेंक दिया था.

कब हुई थी दिव्या की हत्या?
दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में हत्या कर दी गई थी. एक वीडियो में कुछ लोग उसकी लाश को घसीटते नजर आए थे. गुरुग्राम पुलिस ने अभिजीत सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. ये सिटी प्वाइंट होटल के मालिक थे. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें अभिजीत, दिव्या पाहुजा और एक अन्य व्यक्ति 2 जनवरी  को सुबह लगभग 4 बजे होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और कमरा नंबर 111 में जाते दिखे. बाद में रात में, अभिजीत और अन्य लोगों को दिव्या के शव को घसीटते हुए देखा गया.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement