Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gonda Train Accident: हादसे से पहले क्यों हुई ब्लास्ट जैसी आवाज? साजिश के एंगल से जांच शुरू, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ट्रेन के लोको पायलट के बयान से यह हादसे के बजाय साजिश लग रहा है.

Latest News
Gonda Train Accident: हादसे से पहले क्यो��ं हुई ब्लास्ट जैसी आवाज? साजिश के एंगल से जांच शुरू, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट

Gonda Train Accident: देर रात तक रेस्क्यू टीम Dibrugarh Express के डिब्बों को रेलवे ट्रैक से हटाने में जुटी हुई थी. (फोटो- ANI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार शाम हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एक्सीडेंट (Dibrugarh Express Train Accident) की जांच शुरू कर दी गई है. इस हादसे के बाद ट्रेन के लोको पायलट ने जो बयान दिया है, उससे यह घटना हादसा कम और साजिश ज्यादा लग रही है. कई यात्रियों ने भी लोको पायलट के बयान की पुष्टि की है. रेलवे ने दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है. उधर, ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण बंद हुआ ट्रैक करीब 15 घंटे बाद भी दोबारा चालू नहीं हो सका है. ट्रेन के डिब्बों को पटरी से हटाने का काम तेजी से चल रहा है. हादसे के कारण 100 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हो गई हैं, जिनके रूट बदले गए हैं या फिर उन्हें रद्द कर दिया गया है. इसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों को हादसे के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट देकर स्पेशल ट्रेन से असम के लिए रवाना कर दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गई थी. गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मुताबिक, ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे थे. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

आइए 5 पॉइंट्स में आपको हादसे से जुड़ी ताजा जानकारी बताते हैं-

1. लोको पायलट ने बताया हादसे से पहले का अनुभव

ट्रेन के लोको पायलट त्रिभुवन ने हादसे से ठीक पहले का मंजर बयान किया है, जिससे यह हादसे के बजाय कोई बड़ी साजिश लग रही है. त्रिभुवन ने बताया कि गोंडा-झिलाही रेल खंड के पिकौरा स्टेशन से ट्रेन के गुजरते समय तेज ब्लास्ट जैसी आवाज सुनाई दी थी. इसके चलते उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए. स्पीड में चल रही ट्रेन के कुछ डिब्बे तब तक पटरी से उतर गए. हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की गई है, जो मौके पर पहुंच चुकी है. जांच टीम ने लोको पायलट के इस बयान के बाद साजिश के एंगल को भी जोड़ लिया है. मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने भी रेलवे अफसरों को इस एंगल से गहन जांच करने का आदेश दिया है.

2. हादसे के कारण ट्रेनों के रूट बदलने से हजारों यात्री प्रभावित

हादसे के कारण रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है, जिसके चलते 100 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हुई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ज्यादातर ट्रेन बदले हुए रास्ते से मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी, गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर भेजी जा रही हैं. बहुत सारी ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. रद्द की गई गाड़ियों में ट्रेन नंबर 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर, ट्रेन नंबर 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर, ट्रेन नंबर 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर आदि शामिल हैं.

3. शुक्रवार दोपहर बाद तक चालू हो पाएगा ट्रैक

हादसे के बाद रेलवे ने ट्रेन के डिरेल हुए डिब्बों को ट्रैक से हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर रखा है. रेलवे के डिविजनल मैनेजर आदित्य कुमार ने ANI से बताया कि सभी डिब्बों को एक-एक करके हटाया जा रहा है. मौके पर हमारे पास सभी उपकरण मौजूद हैं और हम यह काम जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. एक अन्य रेलवे अफसर ने कहा कि डिब्बों को हटाने के बाद ट्रैक को हुए नुकसान को ठीक किया जाएगा. इस रूट पर दोबारा ट्रेन सेवाएं बहाल होने में शुक्रवार दोपहर तक का समय लगने की संभावना है.

4. मनकापुर से चली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के यात्रियों की स्पेशल ट्रेन

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को असम भेजने के लिए रेलवे ने गुरुवार रात में ही स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की थी. हादसे में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती यात्रियों को छोड़कर अन्य करीब 600 यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया है. इन सभी यात्रियों को मनकापुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन में सवार कराया गया है.

5. रेलवे ने जारी किए हैं हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने हादसे में अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किए हैं. उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद गोंडा की जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा से रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों की अच्छी तरह देखभाल के आदेश दिए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement