Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mumbai Rain alert: मुंबई की 7 झीलें ओवरफ्लो, तेज बारिश के चलते स्कूल बंद, लोगों को घरों में रहने का आदेश

Mumbai Rain: मुंबई में सड़कों पर पानी के तालाब भरे होने की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बारिश 2,000 mm लेवल छूने जा रही है. इसके चलते महानगर की झीलें भी अब ओवरफ्लो होने लगी हैं. 

Mumbai Rain alert: मुंबई की 7 झीलें ओवरफ्लो, तेज बारिश के चलते स्कूल बंद, लोगों को घरों में रहने का आदेश

Mumbai में रेड अलर्ट के बीच तेज बारिश शुरू हो गई है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Weather Updates- भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए भारी से भी ज्यादा झमाझम बारिश की 'रेड अलर्ट' वार्निंग के बीच गुरुवार को तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि इससे अचानक बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद मुंबई में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. साथ ही लोगों को जहां तक संभव है, अपने घर के अंदर ही रहने की चेतावनी दी गई है. बारिश का रेड अलर्ट ऐसे समय आया है, जब मुंबई में पेयजल सप्लाई करने वाली सातों झीलें अब ओवरफ्लो हो रही हैं यानी उनमें क्षमता से ज्यादा पानी आ गया है. ऐसे में और ज्यादा बारिश होने पर उनसे बाढ़ आ सकती है.

बारिश का पानी बना रहा है रिकॉर्ड

मुंबई में एकतरफ झीलों में पानी नहीं आ रहा है, दूसरी तरफ महानगर में मानसून सीजन के दौरान 2,000 mm से ज्यादा पानी बरसने के मामले में रिकॉर्ड बनता दिख रहा है. मुंबई में 25 जून को मानसून की शुरुआत मानी जाती है और अब महानगर 56 दिन में 2,000 mm बारिश का स्तर छूने जा रहा है. मुंबई में 27 जुलाई को इस सीजन में बरसे पानी द्वारा 2,000 mm का स्तर पार करने के आसार बन रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो यह मुंबई में बारिश के पानी का यह स्तर छूने का दूसरा सबसे तेज आंकड़ा होगा. इससे पहले IMD सांताक्रूज ऑब्जरवेटरी ने 22 जुलाई, 2021 को महज 52 दिन में बारिश के 2,000 mm का जल स्तर छूने का रिकॉर्ड बनाया था.

5 दिन से हो रही भारी बारिश, इस दौरान बरस चुका 1,000 mm पानी

मुंबई में पिछले 5 दिन से बेहद भारी बारिश हो रही है. इस दौरान ही करीब 1,000 mm पानी बरस चुका है. मुंबई में इस सीजन में बारिश ने 1,000 mm का स्तर 21 जुलाई को छुआ था और बुधवार शाम तक यह 1512.7 mm के स्तर पर पहुंच चुका था. बुधवार रात को IMD की कोलाबा ऑब्जरवेटरी ने 103.4 mm और सांताक्रूज ऑब्जरवेटरी ने 78.9 mm बारिश दर्ज की है. गुरुवार को बारिश के 2,000 mm का स्तर पार कर लेने के पूरे आसार जताए गए हैं. 

निचले इलाके भी किए गए हैं बंद

बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने बुधवार को ही IMD का रेड अलर्ट सामने आने के बाद स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार की छुट्टी घोषित कर दी थी. इसे लेकर BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चाहल ने बयान भी जारी किया था.

झीलें होने लगी हैं ओवरफ्लो

मुंबई में लगातार झमाझम बारिश के कारण पेयजल सप्लाई करने वाली सातों झील ओवरफ्लो होने लगी हैं. BMC के मुताबिक, तनसा, विहार, और तुलसी झील ओवरफ्लो होने लगी हैं यानी इनमें क्षमता से ज्यादा पानी भर चुका है. तुलसी झील 20 जुलाई को ही ओवरफ्लो हो गई थी, जबकि तनसा और संजय गांधी नेशनल पार्क में मौजूद विहार झील बुधवार को ओवरफ्लो हुई हैं. इसके अलावा भाटसा, अपर वैतरणा, मिडिल वैतरणा, मोदक सागर झीलों में भी जल स्तर संतोषजनक स्थिति में आ गया है. इन झीलों से मुंबई को रोजाना 3,800 MLD पानी की सप्लाई होती है. मुंबई की पवई झील भी ओवरफ्लो हो रही है, लेकिन इसका पानी पीने में उपयोग नहीं किया जाता है. 

किस झील में है कितना पानी

तनसा झील से 1,100 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जबकि विहार और तुलसी झील 100 फीसदी भर गई हैं. तनसा में अभी 99.91 फीसदी पानी है. अन्य झीलों में मोदक सागर (87.69 फीसदी), मिडिल वैतरणा झील (67.95 फीसदी) भी भरी हुई हैं. ठाणे जिले के बैरवी डैम में 80.76 फीसदी पानी है, जबकि भाटसा डैम में 61.72 फीसदी पानी है. पालघर जिले का धामनी डैम 92.35 फीसदी और कावदास व वांडरी जलाशय 100 फीसदी भरे हुए हैं. नासिक जिले में अपर वैतरणा जलाशय 52.14 फीसदी ही भरा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement