Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्या आपके पास Voter ID Card है? अगर नहीं तो ऐसे बनवाएं

अब नए Voter ID Card के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट प्रोसेस बेहद सिंपल हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

क्या आपके पास Voter ID Card है? अगर नहीं तो ऐसे बनवाएं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीते शनिवार यानी 8 जनवरी 2022 को भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में चुनाव 2022 सात चरणों में संपन्न होगा. 

उत्तर प्रदेश में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 03 मार्च और 7 मार्च को मतदान होंगे, 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे. पहले चरण में 11, दूसरे चरण में 9, तीसरे चरण में 16, चौथे चरण में 9, पांचवें चरण में 11, छठवें चरण में 10 और सातवें चरण में 9 जिलों में वोट डाले जाएंगे.

ऐसे में आप भी अपना बहुमूल्य वोट देकर सही उम्मीदवार को चुन सकते हैं. बशर्ते आप की उम्र 18 साल से अधिक हो और आपके पास वोटर आईडी कार्ड हो. हालांकि अगर आपने अभी तक वोटर आईडी के लिए अप्लाई नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है. 

ये भी पढ़ें- Delhi में 4 महीनों से राशन नहीं लेने वालों के कार्ड रद्द होंगे, बदले में बनेंगे एक लाख नए राशन कार्ड

बता दें कि पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन केवल स्थानीय या राष्ट्रीय चुनाव से पहले ही संभव था लेकिन अब भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस के माध्यम से मतदाता कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान बना दिया है.

अब नए Voter ID Card के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट प्रोसेस बेहद सिंपल हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बस भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई-

  • सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक करें.
  • अब 'नए मतदाता के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
  • यहां डिटेल दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • इसके बाद 'सबमिट करें' पर क्लिक करें.

जैसे ही आप सबमिट के विकल्प को चुनेंगे, आपको आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगा. इस ईमेल में एक पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक होगा. आप इस पेज के माध्यम से अपने वोटर आईडी आवेदन को ट्रैक कर पाएंगे और आपको अपने आवेदन के एक महीने के भीतर अपना वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा. 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

वोटर आईडी कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज-

  1. एक पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पहचान प्रमाण (यह जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट हो सकती है.)
  3. एड्रेस प्रूफ (यह राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिल (फोन या बिजली) हो सकता है.)

वोटर आईडी कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई-

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक के पास परमानेंट रेसिडेंशियल एड्रेस होना चाहिए.
  3. आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement