Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जाम छलकाने वालों के ल‍िए Good News, अब 10 म‍िनट में आपके घर ड‍िलीवर होगी शराब

हैदराबाद बेस्ड एक स्टार्टअप ने कोलकाता में महज 10 मिनट के अंदर ही शराब की ड‍िलीवरी करने की सर्व‍िस शुरू की है.

जाम छलकाने वालों के ल‍िए Good News, अब 10 म‍िनट में आपके घर ड‍िलीवर होगी शराब
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शराब के शौकीन लोगों के लिए काम की खबर है. जहां एक तरफ कई राज्‍य सरकारों की ओर से समय-समय पर शराब पर लगने वाले टैक्‍स कम क‍िए जा रहे हैं, वहीं अब एक स्टार्टअप की तरफ से ऑर्डर करने के महज 10 म‍िनट के अंदर ही शराब की ड‍िलीवरी आपके पते पर हो जाएगी.

हैदराबाद बेस्ड एक स्टार्टअप ने कोलकाता में महज 10 मिनट के अंदर ही शराब की ड‍िलीवरी करने की सर्व‍िस शुरू की है. इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड  की तरफ से रन क‍िए जाने वाले ब्रांड बूजी की ओर से एक बयान में इस सर्व‍िस को शुरू करने की जानकारी दी गई है. 

ये भी पढ़ें- Dancing plague: डांस करते-करते मर गए थे 400 लोग, आज भी रहस्य बनी हुई है फ्रांस की यह बीमारी

कंपनी की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला यह देश का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. बयान के मुताबिक, इस फास्ट ड‍िलीवरी सर्व‍िस के ल‍िए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी भी मिल गई है.

जानकारी के अनुसार, बूजी एक ड‍िलीवरी एग्रीगेटर प्‍लेटफॉर्म है जो शराब की नजदीकी दुकानों से प्रोडक्‍ट लेकर ग्राहकों के पास पहुंचाता है. कंपनी ने यह भी कहा क‍ि इस फास्‍ट सर्व‍िस के लिए एआई (AI) का भी यूज किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- चलती गाड़ी के पीछे क्यों पड़ जाते हैं कुत्ते? Dog Expert ने किया खुलासा

(इनपुट- भाषा)
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement