Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दो दिन बाद Petrol-Diesel पर आज मिली बड़ी राहत, जानें क्या हैं नए रेट

तेल कंपनियों के अनुसार पेट्रोल का आज दाम 97.01 रुपये पर बना हुआ है. वहीं डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है. 

दो दिन बाद Petrol-Diesel पर आज मिली बड़ी राहत, जानें क्या हैं नए रेट

Image Credit- Twitter/srdmk01

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के लगातार दो दिन तक बढ़ते दामों के बाद गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं. मंगलवार को को 137 दिनों के बाद दाम में बढ़ोतरी की गई थी जो बुधवार को भी जारी रही. पिछले दो दिन में पेट्रोल 1.60 रुपये तक महंगा हो गया है.  

जानें आज के रेट 
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें आज 97.01 रुपये पर बनी हुई हैं. वहीं डीजल 88.27 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये तो डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई एक मात्र ऐसा महानगर है जिसमें पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है. चेन्नई में आज पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.95 रुपये पर बिक रहा है.  

यह भी पढ़ेंः महंगाई का डबल अटैक! Petrol-डीजल के बाद दिल्ली-NCR में CNG-PNG के भी दाम बढ़े

चारों महानगरों में डीजल-पेट्रोल के दाम

शहर का नाम  पेट्रोल डीजल (कीमत रुपये में)
दिल्ली  97.01 88.27
मुंबई 111.67 95.85
कोलकाता  106.34 91.42
चेन्नई   102.91 92.95

सीएनजी-पीएनजी के भी बढ़ें दाम
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल, डीजल के बाद लोगों को अब पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.00 रुपये प्रति की बढ़ोतरी की गई है. पीएनजी के अलावा सीएनजी के दामों में भी 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लागू होंगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में 24 मार्च से घरेलू PNG के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब दिल्ली में पीएनजी गैस 36.61 रुपये से बढ़कर 37.61 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. वहीं, गौतम बुद्ध नगर में लोगों को पीएनजी गैस के लिए 35.86 रुपये प्रति एससीएम चुकाने होंगे. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement