Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'राम मंदिर उद्घाटन में अडानी-अंबानी बुलाए, पर आडवाणी नहीं' Rahul Gandhi ने साधा PM Modi पर निशाना

Rahul Gandhi in Gujarat: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने एक बार फिर कहा है कि इस बार पीएम मोदी को गुजरात में भी उसी तरह हराएंगे, जिस तरह लोकसभा चुनावों में हराया है.

Latest News
'राम मंदिर उद्घाटन में अडानी-अंबानी बुलाए, प��र आडवाणी नहीं' Rahul Gandhi ने साधा PM Modi पर निशाना

Rahul Gandhi ने गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Rahul Gandhi in Gujarat: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद ने राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, लेकिन वहां की गरीब जनता दिखाई नहीं दी. अंबानी-अडानी जैसे लोग दिखे, लेकिन राम मंदिर आंदोलन शुरू करने वाले आडवाणी नहीं बुलाए गए. राहुल ने एक बार फिर गुजरात में इस बार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने का दावा किया. उन्होंने यह बात लिखकर रख लेने की बात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कही. इससे पहले राहुल के अहमदाबाद पहुंचने पर उन्हें बजरंग दल कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 'हिंसक हिंदू' वाले बयान पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं को संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.


यह भी पढ़ें- इन 10 देश में ड्रग्स जैसी है मोबाइल की लत, जानें भारत का नंबर 


'रथयात्रा में मोदी ने मदद की थी, लेकिन आडवाणी उद्घाटन में नहीं बुलाए'

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,'पार्लियामेंट में मैं सोच रहा था कि इन्होंने राम मंदिर का उद्घाटन किया. उद्घाटन में अडानी जी दिख गए, अंबानी जी दिख गए, लेकिन कोई गरीब आदमी वहां दिखाई नहीं दिया. आपने अयोध्या की रथयात्रा में आडवाणी जी को रथ पर देखा था. कहा जाता है कि नरेंद्र मोदी ने मदद की थी. राम मंदिर उद्घाटन में आडवाणी जी भी नहीं दिखे.


यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2024: इस दिन से थम जाएंगे वेस्ट यूपी में वाहन, यूपी के मंत्री ने दी मुस्लिमों को ये बड़ी चेतावनी 


'अयोध्या में आडवाणी के मूवमेंट को इंडिया गठबंधन ने हरा दिया'

राहुल गांधी ने कहा,'अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना. जमीन किसकी गई? अयोध्या के किसानों की जमीनें गईं. आज तक उन्हें सही मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की जनता को बहुत गुस्सा आया, जब उन्होंने देखा कि राम मंदिर उद्घाटन में अयोध्या का एक भी आदमी नहीं था. मैं ये बात आपको क्यों बता रहा हूं? क्योंकि जो मूवमेंट आडवाणी जी ने चालू किया था. उस मूवमेंट को, जिसका सेंटर अयोध्या ही था, उस मूवमेंट को इंडिया गठबंधन ने अयोध्या में हरा दिया है. भाजपा की राजनीति अयोध्या पर थी. भगवान राम को उन्होंने राजनीतिक मुद्दा बनाया. मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि राम मंदिर के बावजूद इंडिया गठबंधन अयोध्या में कैसे जीत गया? उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं अयोध्या से लड़ूंगा और जीतूंगा.'


यह भी पढ़ें- UK Election 2024: करारी हार के बाद क्या है Rishi Sunak का भविष्य, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात 


'लिखकर रख लीजिए इस बार हम गुजरात में भी भाजपा को हराएंगे'

राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज करते हुए कहा कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन्हें हराएगी. राहुल ने कहा,'इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया. हमें चैलेंज किया कि लिखकर रख लो, हम तुम्हे हराएंगे. इस बार हम गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और मोदी को हराएंगे. चाहो तो ये लिखकर रख लो.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement