Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shabana Azmi की भतीजी को Ola ड्राइवर ने बीच सड़क कैब से उतारा

शबाना आज़मी ने खुद शनिवार देर रात अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

Shabana Azmi की भतीजी को Ola ड्राइवर ने बीच सड़क कैब से उतारा

Image Credit- DNA

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी. दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी की भतीजी मेघना विश्वकर्मा ने शनिवार 26 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट पर ओला कैब के साथ अपने भयानक अनुभव को साझा किया. मेघना विश्वकर्मा ने विस्तार से बताया कि कैसे उसके कैब ड्राइवर ने उसे देर रात यात्रा के बीच में कैब छोड़ने को मजबूर कर दिया. ऐसे में मेघना को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए दो घंटे पैदल चलना पड़ा.

फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में, मेघना ने लिखा, "मेरी ओला राइड लोअर पटेल से अंधेरी वेस्ट तक - कैब ड्राइवर ने मेरी राइड स्वीकार की और मुझे लेने आया. राइड शुरू होने के 5 मिनट के भीतर ड्राइवर ने महसूस किया कि बहुत ट्रैफिक था और वह वह देर से घर पहुंचता, इसलिए उसने मुझे दादर पुल के बीच में उतार दिया. रात ज्यादा हो गई थी, जिससे दूसरी टैक्सी मिलना मुश्किल हो गया था. मुझे पुल से नीचे उतरकर दादर बाजार से चलना पड़ा. मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में 2 घंटे लगे. उसका नाम मुस्तकिन खान +91 99XXX XXXX9 है. कृपया मदद करें, यह अस्वीकार्य है ओला."

शबाना आज़मी (Shabana Azmi) ने खुद शनिवार देर रात अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना का जिक्र किया. उन्होंने कैब कंपनी को टैग करते हुए और मेघना के लिंक को अपने ट्वीट में साझा करते हुए लिखा कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. जिसके तुरंत बाद ओला सपोर्ट ने तुरंत शबाना को जवाब देते हुए ट्वीट किया, "शबाना, हमारी सपोर्ट टीम पहले ही मेघना से  संपर्क कर चुकी है और आवश्यक समाधान प्रदान कर चुकी है. हमने अपनी सहयोगी टीम के साथ आवश्यक प्रतिक्रिया भी साझा की है जो उचित कदम उठाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी स्थितियों को कम से कम हों."

पढ़ें- Shruti Hassan हुईं कोविड पॉजिटिव, घर में चल रहा है इलाज

पढ़ें- Russia Ukraine War: Salman Khan की 'गर्लफ्रेंड' यूलिया वंतूर ने पुतिन को बताया War Criminal

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement