Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Jammu and Kashmir: Vaishno Devi कैंपस में 13 छात्र हुए Covid संक्रमित, विश्वविद्यालय बंद

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 169 नए मामले आए थे. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,459 हो गई है.

Jammu and Kashmir: Vaishno Devi कैंपस में 13 छात्र हुए Covid संक्रमित, विश्वविद्यालय बंद

Vaishno Devi University. (Photo Source- Facebook/SMVDUniversity)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (Vaishno Devi University) के 13 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं. छात्रों की रिपोर्ट सामने आने के बाद विश्व विद्यालय प्रशासन ने अगले आदेश तक कैंपस बंद करने का आदेश दिया है.

रियासी (Reasi) के जिलाधिकारी चरणदीप सिंह (Charandeep Singh) ने एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि छात्रों और आम जनता की सुरक्षा तय करने के लिए विश्वविद्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा (Katra) शहर के पास काकरियाल (Kakriyal) में स्थित है. प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2021 और एक जनवरी को विश्वविद्यालय में कोविड-19 संबंधी जांच की गई थी. इस दौरान कुल 13 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

घर पर ही ठीक हो सकते हैं Omicron के मरीज, घबराने की जरूरत नहीं

नियम तोड़ने पर होगा कानूनी एक्शन!

जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक विश्वविद्यालय को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188, महामारी रोग अधिनियम, 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की अन्य संबंधित धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. चरणदीप सिंह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं. 

Vaishno Devi University. (Photo Source- FacebookSMVDUniversity)

Jammu-Kashmir में कितने हैं Corona केस?

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 169 नए मामले आए थे. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,459 हो गई है. संक्रमण से 2 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,530 हो गई है.

यह भी पढ़ें-
'Maharashtra में January के तीसरे सप्ताह तक होंगे 2 लाख Covid के एक्टिव केस'
1 जनवरी से CoWIN पर शुरू होंगे 15-18 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement