Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ransomware Attack से अब तक नहीं उभर पाया Aiims, ऑनलाइन सेवाएं 4 दिन बाद भी ठप, मैन्युअली चल रहा काम

महामारी के बाद अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एजेंसियों पर साइबर हमलों में 95.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Ransomware Attack से अब तक नहीं उभर पाया Aiims, ऑनलाइन सेवाएं 4 दिन बाद भी ठप, मैन्युअली चल रहा काम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साइबर अपराधियों का निशाना बना दिल्ली का एम्स अस्पताल 4 दिन बाद भी रैंसमवेयर अटैक (Ransomware Attack) से उभर नहीं पाया है. अस्पताल सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप (Online Services Blocked) पड़ी हुई है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाओं को मैन्युअली ऑपरेट किया जा रहा है. आईटी की टीमें लगातार इस अटैक से निपटने में जुटी है, हालांकि इसमें अभी और लंबा समय लगा सकता है. 

रैंसमवेयर अटैक के बाद से एनआइसी, सीडैक, और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी (CERT-IN) की टीमें काम में जुटी हुई हैं. यह एक वैकल्पिक सर्वर तैयार कर रही है. तब तक यहां मैन्युअली काम चलेगा. साइबर-सुरक्षा रिसर्च (Cyber Security) ने दावा किया कि साइबर अपराधियों ने  स्वास्थ्य सेवा उद्योगों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया है. यहां से लिया गया डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है.

हैकर्स द्वारा चोरी किए गए डेटाबेस में अस्पताल के रोगियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारियां शामिल है. इसके साथ ही अस्पताल का प्रशासनिक डेटा जैसे ब्लड डोनर रिकॉर्ड, एम्बुलेंस रिकॉर्ड, टीकाकरण रिकॉर्ड, देखभाल करने वाले रिकॉर्ड, लॉगिन क्रेडेंशियल आदि शामिल हैं.

साइबर सुरक्षा फर्म क्लाउडसेक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा उद्योग में शामिल सरकारी एजेंसियों को एचआईपीएए (हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी एंड अकाउंटेबिलिटी) का उपयोग करना चाहिए. साइबर हमलों को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियो, डेटा फीड करने वाले कर्मी और मरीजों को जागरूक करना चाहिए. उन्हें इसकी जानकारी देने के साथ बचाव के तरीके जैसे स्ट्रॉग पासवर्ड, मल्टि-फेक्टर ऑथेंटिकेशन के विषय में बताना चाहिए. 

मैन और बैकअप सर्वर को हैकर्स ने कर दिया बंद

सोमवार को एम्स पर हुए साइबर अटैक में हैकर्स ने अस्पताल के मुख्य और बैक-अप सर्वर को बंद कर दिया. अस्पताल की ऑनलाइन सेवा को हैक कर लिया, जो पेशन्ट डेटा सिस्टम का प्रबंधन करती है, आउट पेशेंट विभाग (OPD) और सैंपल कलेक्शन सेवाओं को प्रभावित करती है. 

दिल्ली पुलिस की जांच जारी, अभी मैनुअल मोड पर चल रहा काम 

दिल्ली पुलिस एम्स पर हुए रैसमवेयर अटैक की जांच कर रही है. वहीं अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर मरीजों से संबंधित सभी सेवाएं मैन्युअल चलाई जा रही है. क्लााउड एसईके दावा है कि महामारी के बीच अस्पतालों पर साइबर हमलों में भारी तेजी देखने को मिली है. साइबर ठग इन्हें अपना निशाना बनाकर मरीजों का डेटा चोरी कर बेच रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement