Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Magh Mela: छावनी में क्यों तब्दील हो रहा है प्रयागराज, 5,000 जवान होंगे तैनात, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश का माघ मेला दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इस मेले में सनातन धर्म में आस्था रखने वाले दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं.

Magh Mela: छावनी में क्यों तब्दील हो रहा है प्रयागराज, 5,000 जवान होंगे तैनात, जानिए वजह

प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर को छावनी में बदलने की तैयारी की जा रही है. तीर्थराज प्रयाग में माघ मेला लगने वाला है. माघ मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए हर कदम पर 5,000 सैनिकों को तैनात किया जाएगा. प्रयागराज का माघ मेले में दुनियाभर में बेहद प्रसिद्ध हैं. यहां लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचते हैं. यह मेला हर साल प्रयागराज में लगता है. यह राज्य के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है. 

दुनिया के कोने-कोने से यहां हिंदू श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचते हैं. माघ मेले के मद्देनजर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि शहर में किसी भी तरह का उपद्रव न होने पाए इसलिए कोने-कोने पर जवान तैनात रहेंगे. शहर में 5,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया जाएगा. 

Magh Mela 2023: 6 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला, जानें 2023 में कब-कब किस दिन होगा पवित्र स्नान

क्यों छावनी में बदला जा रहा है यह शहर?

प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है. माघ मेला में भारी भीड़ होती है, जिसमें कानून-व्यवस्था को बनाए रख पाना भी एक बड़ी चुनौती है. जवान इस दौरान पूरे शहर की मॉनिटरिंग करेंगे. उपद्रवियों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाएंगे. 

माघ मेले के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम भी साथ-साथ चलते हैं. पुलिस पंडालों से लेकर बड़े आयोजनों तक में मौजूद रहेगी, जिससे किसी भी तरह की परेशानी लोगों को न होने पाए. माघ मेले में साधू-संतों की टोली भी आती है. ऐसे में सबको पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

फाइनल में जीत के बाद भावुक हुए मेसी, एम्बाप्पे को भी लगाया गले, देखें तस्वीरें

31 दिसंबर तक पूरी क्षमता के साथ तैनात हो जाएगी पुलिस

मेले में पुलिस 31 दिसंबर तक अपनी पूरी छमता के साथ तैनात हो जाएगी. स्नान पर्व पर आने वाली भीड़ के लिए पुलिस राह बनाएगी और शहर में भीड़ रोकने के भी प्रभावी उपाय किए जाएंगे.

 7 साल पहले मेसी के लिए की भविष्यवाणी हुई सच, यकीन नहीं आता तो खुद देख लें 

हटाए जाएंगे अवैध लाउडस्पीकर

शहर में धार्मिक प्रतिष्ठानों पर लगे सभी अवैध लाउडस्पीकरों को हटा दिया जाएगा. शहर में पहले ही अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए एक कैंपेन चलाया गया था, जिसमें 50 से ज्यादा लाउडस्पीकरों को लोगों ने उतार दिया था. करेली, बहादुरगंज, रोशनबाग, अतरसुइया और अलोपीबाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस मिशन में आए थे. दूसरी जगहों पर भी लगे अनाधिकृत लाउडस्पीकरों हटाए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement