trendingNowhindi4066943

Most Romantic Country : इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक लोग, ये रही टॉप 10 देशों की लिस्ट

Most Romantic Couple: एक स्टडी से पता चला कि स्कॉटिश लोग दुनिया के सबसे रोमांटिक लोग होते हैं. यह अपने पार्टनर के प्रति वफादार होते हैं.

Most Romantic Country : इस देश में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक लोग, ये रही टॉप 10 देशों की लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

डीएनए हिंदी:  बेस्ट लवर (Best Lover) के लिए किए गए सर्वे में यह सामने आया कि स्कॉटलैंड (Scotland) के लोग सबसे ज्यादा रोमांटिक (Romantic) होते हैं. इस सर्वे से पता चला कि स्कॉटिश लोग दुनिया के सबसे रोमांटिक लोग होते हैं. सर्वे में ब्रिटेन के 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था. सर्वे की क्विज में हिस्सा लेने वालों को अपने पार्टनर के साथ की हॉलीडे फ्लिंग्स (Holiday Feelings) को 1 से 10 के बीच रेट करने के लिए कहा गया था. कई देशों ने 7 से 10 के बीच के मार्क्स लेकर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. इस लिस्ट में नंबर वन पर स्कॉटलैंड और सबसे लास्ट यानि दसवें नंबर पर वेल्स (Wales) रहा. स्कॉटलैंड (Scotland) को 43 प्रतिशत नंबर मिले. 

लिस्ट में टॉप 10 देशों के नाम
1. स्कॉटलैंड (Scotland) 43 प्रतिशत नंबर 
2. इटली (Italy) 41 प्रतिशत नंबर 
3. फ्रांस (France) 38 प्रतिशत नंबर
4. इंग्लैंड (England) 37 प्रतिशत नंबर
5. स्पेन (Spain) 35 प्रतिशत नंबर
6. अमेरिका (America) 34 प्रतिशत नंबर
7. पुर्तगाल (Portugal) 32 प्रतिशत नंबर

8. आयरलैंड (Ireland) 31 प्रतिशत नंबर
9. स्वीडन (Sweden) 31 प्रतिशत नंबर
10. वेल्स (Wales) 30 प्रतिशत नंबर

ये भी पढ़े- Happy New Year 2023: इन खूबसूरत Greetings, SMS और प्यार भरे संदेशों से अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं

स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्घ (Edinburgh) में रहने वाले 41 वर्षीय डेरेक सिम्पसन ने बताया कि यह आंकड़े बिल्कुल भी चौंकाने वाले नहीं हैं. स्कॉटलैंड के लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार होते हैं. वह पार्टनर को आकर्षित करने और उन पर अपना इम्प्रेशन छोड़ने में माहिर होते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.