trendingPhotosDetailhindi4033952

World Ethnic Day 2022 : Short Height है तो आपके लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां

हाइट कम है और आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो आपको कुछ खास साड़ियों का चयन करना होगा.

World Ethnic Day 2022 : क्या आपकी हाइट कम है और आप साड़ी पहनने से हिचकती हैं? तो वर्ल्ड एथे​निक डे पर आपके लिए हम ऐसी साड़ियों का कलेक्शन लाएं है जो आपके लिए बेस्ट हैं.
 

1.छोटी हाइट है तो पहने इस तरह की साड़ियां

छोटी हाइट है तो पहने इस तरह की साड़ियां
1/7

छोटी हाइट वालों पर हर ड्रेस सूट नहीं करती, अगर आप भी ऐसा सोचती हैं, तो आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है. क्योंकि बॉडी शेप और साइज के अनुसार जब ड्रेस का सलेक्शन नहीं किया जाता, तब ऐसी दिक्कत आती है. इसलिए यहां आपको एथेनिक डे पर बताएंगे कि छोटी हाइट वाली महिलाओं को किन मेटेरियल्स वाली साड़ी पहननी चाहिए.



2.Short Height है तो आपके लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां

Short Height है तो आपके लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां
2/7

साड़ी में लंबा और पतला या छोटा और भारी दिखना आपके हाथ में है. साड़ी के कपड़े, ड्रेपिंग और एक्सेसराइजिंग पर निर्भर करता है. छोटी लड़कियों के लिए कुछ खास फैब्रिक वाली साड़ी ही सूट करती है.



3.साड़ी ट्रेडिशनल भी और मॉर्डन भी

साड़ी ट्रेडिशनल भी और मॉर्डन भी
3/7

साड़ी एक ऐसा ऐथनिक ड्रेस है, जिसे पहन कर ट्रेडिशनल ही नहीं, मॉर्डन लुक भी नजर आता है. इसलिए साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं क्योंकि साड़ी में कई वेराइटीज मौजूद हैं. फैब्रिक, रंग, पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रख कर छोटी हाइट पर भी साड़ी बेहद खूबसूतर और एलिगेंट नजर आती है.



4.शिफॉन sareeशिफॉन saree

शिफॉन sareeशिफॉन saree
4/7

शिफॉन फैब्रिक छोटी हाइट के​​ लिए सबसे बेस्ट है और आपके वॉर्डरोब में ये जरूर होना चाहिए.ये शरीर से चिपकी रहती हैं और देखने में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. यह आपके फिगर से चिपके रहता है और अगर आप हैवी हैं और हाइट छोटी है, तो फिर यह फैब्रिक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. शिफॉन साड़ी गर्मियों के लिए भी एकदम परफेक्ट है, क्योंकि यह हल्का और काफी एयरी होता है.
 



5.georgette साड़ी

georgette साड़ी
5/7

छोटी हाइट पर शिफॉन साड़ी भी बेस्ट आप्शन है. ये कंफर्टेबल होने के साथ ही हाइट को  लंबा दिखाती है.जॉर्जेट की साड़ी शिफॉन की साड़ी की तुलना में ज्यादा आसानी से कैरी होती है.गर्मियों में इसे कैरी करना बेहद आरामदायक महसूस कराता है.



6.Cotton साड़ी

Cotton साड़ी
6/7

अगर आप कॉटन साड़ी कैरी करना चाहती है तो आपके लिए ये भी बेस्ट आप्शन है. ये देखने में एलिगेंट और खूबसूरत नजर आती है.



7.लाइट वेट silk saree

लाइट वेट silk saree
7/7

बनारसी सिल्क, आर्ट सिल्क और असम सिल्क जैसी साड़ियां छोटी वालों के लिए नहीं है. हैवीवेट सिल्क की साड़ियां आपकी हाइट को दबा देंगी. इसलिए आप हमेशा अपने लिए लाइट वेट ​सिल्क की साड़ियां कैरी करें. ये साड़ियां आपको लंबा और स्लिम दखाती हैं. इसलिए छोटी हाइट वाली महिलाओं को हमेशा पेपर सिल्क, मूगा, बोमकाई आदि लाइटवेट साड़ियों को चुन सकती हैं.



LIVE COVERAGE