Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Happy Teacher's Day 2024: शिक्षकों के लिए खास बनाए टीचर्स डे, इन चुनिंदा मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Teacher's Day 2024: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन टीचर्स को शिक्षक दिवस की बधाई देने के लिए यहां से चुनिंदा मैसेज चुनें.

Latest News
Happy Teacher's Day 2024: शिक्षकों के लिए खास बनाए टीचर्स डे, इन चुनिंदा मैसेज के जरिए दें शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Teacher's Day Wishes In Hindi: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती पर हर साल 5 सितंबर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेज में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अच्छा दिन होता है. आप भी यहां से मैसेज भेज अपने टीचर्स को विश (Happy Teachers Day) कर सकते हैं. स्टूडेंट्स ग्रीटिंग कार्ड में इन्हें लिख सकते हैं.

टीचर्स डे पर इन मैसेज को भेज करें विश
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते,
शब्द-शब्द का अर्थ बताते.
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
Happy Teachers Day 2024

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
Happy Teachers Day 2024

गुरुदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
Happy Teachers Day 2024

शिक्षक पारस मानिये, खुद को लोहा मान,
उसको छूते ही बनें, सारे कनक समान
Happy Teachers Day 2024


रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाएं ये 5 चीजें, फौलादी बन जाएगा शरीर


गुरुदेव आप हमारे मार्गदर्शक,
आपके ज्ञान से हम सफल हुए
शिक्षक का जीवन पवित्र होता है,
हमारे भविष्य का निर्माण करता है
Happy Teachers Day 2024

शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा,
उन्होंने हमें बनाया अद्भुत
बच्चों के मन में रोशनी लाते,
उन्हें सही राह दिखाते
Happy Teachers Day 2024

क्या दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Teachers Day 2024

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरु अपने गोविन्द दियो बताय
Happy Teachers Day 2024

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण.
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
Happy Teachers Day 2024

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना
Happy Teachers Day 2024

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement