Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cough remedy: सर्दी-खांसी से जकड़ गया है गला और सीना तो सोते समय करें ये 4 काम, सुबह तक बलगम निकल जाएगा बाहर

सर्दी-खांसी और बलगम से अगर छाती जकड़ गई है तो सोते समय यहां बताई जा रही कुछ रेमेडी ट्राई करें, सुबह तक बलगम बाहर होगा और खांसी भी कम हो जाएगी.

Latest News
Cough remedy: सर्दी-खांसी से जकड़ गया है गला और सीना तो सोते समय करें ये 4 काम, सुबह तक बलगम निकल जा��एगा बाहर

home remedies for runny nose sneezing cough

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः लगातार छींक- बहती नाक और खांसी के साथ ही सीनें में बलगम जम गया है तो रात के समय 4 काम करते ही आपको आराम महसूस होगा. तमाम वायरस और सीजन चेंज के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. अगर आप कोरोना से भी खुद को बचाना चाहते हैं तो प्रिकॉशनरी ये तीन काम आप कर सकते हैं.

इन दिनों खांसी और गले का संक्रमण सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है. सूखी खांसी या कफ वाली खांसी से आपके फेफड़े दर्द होने लगे हैं तो यहां बताए उपाय करें. राताेंरात आपकी समस्या आधी ठीक हो जाएगी.

Cold Cough Remedy: पुराने से पुराने खांसी-जुकाम को खत्म कर देगा ये नुस्खा, छाती में जमा कफ भी आएगा बाहर

1.सरसों अजवाइन और लहसुन 

छाती पर सरसों के तेल में अजवाइन और लहसुन पका लें और इस तेल की गुनगुनी मालिश करें. अगर पान के पत्ते मिल जाएं तो इन्हें गरम कर सीने पर तेल की मालिश के बाद लगा लें, सीने में जमे कफ को पिघला देंगे और जकड़न भी दूर हो जाएगी.  

2. तुलसी,अजवाइन और पुदीने की पत्तियों का भाप लें
तुलसी,अजवाइन और पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें और इसी पानी से आप सोने से पहले भाप लें. वैसे ये भाप तीन में कम से कम तीन बार जरूर लें और सोने से ठीक पहले भाप लें. इससे बंद नाक, खांसी और सीने में जमा बलगम बाहर आ जाएगा. 

Coronavirus Alert : तगड़े से तगड़े इंफेक्शन की काट है इन 6 चीजों से बना काढ़ा, कोरोना की हो जाएगी छुट्टी

3. अदरक-मुलैठी और शहद खाकर सोएं
शहद -अदरक और मुलैठी दोनों ही इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और रात में आप शहद में अदरक का रस और एक चम्मच मुलैठी पाउडर मिलाकर पी लें, रात भर में ये सीने में जमा गंदगी को साफ कर आपकी समस्या का दूर कर देंगें.

4. तलवों में लगाएं सरसों तेल
रात में सोने से पहले तलवों में सरसों के गुनगुने तेल की मालिश करें. ये जुकाम और कफ को खींच लेगा. 

Chest Muscles Pain: छाती की मांसपेशियों में दर्द के ये हैं कारण, इन घरेलू उपाय से मिलेगा आराम

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement