Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gardening Tips: पौधों पर कलियां लगते ही झड़ने लगें तो मिट्टी में डाल दे ये एक चीज, फल-फूल से लद जाएगा गार्डेन

कई बार ऐसा होता है कि पौधों पर पत्तियां और कलियां तो आती हैं लेकिन फूल या फल बनने से पहले ही झड़ जाते हैं, इस समस्या का दूर करने का बेहद आसान तरीका है

Latest News
Gardening Tips: पौधों पर कलियां लगते ही झड़ने लगें तो मिट्टी में डाल दे ये एक चीज, फल-फूल से लद ज��ाएगा गार्डेन

Gardening tips and tricks

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः नर्सरी से जब हम पौधे लेकर आते हैं तो वो हरे-भरे और फल-फूल से लदे होते हैं, लेकिन घर आते ही उसकी पत्तियां या फल धीरे-धीरे कम या झड़ने लगते हैं. कई बार तमाम देखभाल के बाद भी प्लांट्स पर कलियां तो आती हैं लेकिन फल या फूल बनने से पहले ही झड़ कर गिर जाते हैं. इसके पीछे पौधों में एक खास चीज की कमी का होना होता हैं.

यहां आपको आज गार्डनिंग टिप्स के तहत ये बताएंगे कि वह क्या एक चीज है जो आपके सूखते- मुरछाए और निर्जान प्लांट्स में जान फू्ंक देंगे और आपका किचन गार्डेन या बगीचा फल-फूल से लद जाएगा. 

इस चीज की कमी से पौधों में नहीं आते फल-फूल

मैग्नीशियम-सल्फेट की कमी के कारण ही प्लांट्स पर कलियां या पत्तियां तो आती हैं लेकिन तुरंत ये झड़ या सूख जाते हैं. पौधों की ग्रोथ और हरा-भरा बनाने के लिए मैग्नीशियम-सल्फेट  का मिट्टी में प्रचुर मात्रा में होना जरूरी हैं.

इस चीज से लहलहाने लगें फूल-फल

मैग्नीशियम-सल्फेट की कमी को पूर करने के लिए आपको बेहद सस्ती सी चीज की जरूरत होगी. ये चीज है एस्पम साल्ट (Espom Salt). किसी भी नर्सरी या ऑनलाइन से आपको ये मिल जाएगा.

कैसे करना होगा इस्तेमाल

एस्पम साल्ट (Espom Salt) को मिट्टी में डालने के लिए पहले मिट्टी की उपरी लेयर को कम से कम 3 इंच तक निकाल कर बाहर रख दें और प्लांट्स की लंबाई के अनुसार आधा से एक चम्मच इस साल्ट को चारों तरफ छिड़क दें और निकाली गई मिट्टी को वापस डालकर पानी डाल दें. कुछ ही दिनों में आपको प्लांट्स की ग्रोथ दिखने लगेगी.

कीट को मारने के लिए ऐसे करें यूज

एस्पम साल्ट (Espom Salt) कीट-फतिंगों को भी मार देता है इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच इस साल्ट को घोल लें और इसका छिड़काव कर दें. तुरंत ही कीट मर कर नीचे गिर जाएंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement