trendingPhotosDetailhindi4037841

Love Tips: अगर अपने पहले क्रश को करना है प्यार का इजहार तो हमारी ये Tips आपको आएंगी काम

आज हम आपको कुछ टिप्स देते हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने दिल की बात बता सकते हैं. 

डीएनए हिंदी : अगर आपको पहली बार कोई अच्छा लगा है या फिर किसी को देखकर अलग सी फीलिंग हुई है तो उसे बताना जरा सा मुश्किल होत है. आप अपने पहले क्रश के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, उसे बताना चाहते हैं  कि आप उससे कितना प्यार करते हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कैसे कहें.

1.इमोजी भेजें 

इमोजी भेजें 
1/5

आजकल टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी का जमाना है. आप मोबाइल पर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हुए कुछ इमोजी सेंड करें. 
 



2.तारीफ करें 

तारीफ करें 
2/5

बातों बातों में अपने क्रश की तारीफ करें, इससे उसे एक इशारा मिलेगा और बात सामने आ जाएगी. 



3.दोस्त के जरिए बताएं 

दोस्त के जरिए बताएं 
3/5

कई बार आपको हिचकिचाहट होती है, ऐसे में अपने दोस्त को सामने लेकर आएं. दोस्त को जरिया बनाकर अपने क्रश तक दिल की बात पहुंचाएं. 



4.पसंद नापसंद जानेन की कोशिश करें 

पसंद नापसंद जानेन की कोशिश करें 
4/5

अपने क्रश की पसंद नापसंद जानने की कोशिश करें. जितना हो सके अपने क्रश को बेहतरीन तरीके से समझने की कोशिश करें, उसे क्या अच्छा लगता है क्या नहीं 
 



5.वक्त बिताएं 

वक्त बिताएं 
5/5

जितना हो सके उसके साथ वक्त बिताने की कोशिश करें. इससे समझ में आ जाएगा कि आप उससे दोस्ती से आगे बढ़ना चाहते हैं
 



LIVE COVERAGE