Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Love Vs Lust: रेप के लिए उकसाता है ये हार्मोन, इस वजह से वासना में बदल जाता है प्यार

Rape Inducing Hormone: प्रेम का वासना में बदलना या किसी को देखकर अचानक कामुक ख्याल का आना आपको पता है क्यों होता है?

Latest News
Love Vs Lust: रेप के लिए उकसाता है ये हार्मोन, इस वजह से वासना में बदल जाता है प्यार

Rape Inducing Hormone: रेप के लिए उसकता है ये हार्मोन, इस वजह से वासना में बदल जाता है प्यार

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः कई बार प्रेम में रहने वाले लोगों को खुद ये पता नहीं होता है कि वह प्रेम में हैं या वासना के शिकार. प्यार और वासना में फर्क है. आपने भी गौर किया होगा कि कुछ लोग अपने साथी से प्यार करते हैं तो उसकी परवाह भी करते हैं लेकिन कुछ केवल शारीरिक आकर्षण में बंधे होते हैं. अलस में इसके पीछे कुछ हार्मोंस जिम्मेदार होते हैं. 

रटगर्स यूनिवर्सिटी की हेलेन ई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोमांटिक प्यार के तीन पहलू होते हैं. प्यार में हमेशा वासना पहले नहीं आती है. कुछ लोग असल में किसी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन कुछ केवल वासना में प्यार करते हैं. हेलेन ने वासना के पीछे  एस्ट्रोजेन और टेस्टास्टरोन जैसे हारमोन को जिम्मेदार माना है. 

पीरियड्स में शारीरिक संबंध बनाना फीमेल को देता है ज्यादा एंजॉयमेंट, क्या पुरुषों को होता है इंफेक्शन का खतरा? 

हेलेने के अनुसार जिसके अंदर ये दो हार्मोन जितने ज्यादा एक्टिवेट होंगे वह उतना ही यौन संबंध को लेकर एग्रेसिव होगा और उसके अंदर वासना ज्यादा होगी, प्यार कम. वह पूरी तरह से जिस्मानी संबंध पर ज्यादा ध्यान देगा. 

डीएनए से भी जुड़ी है वासना  
किसी में इस वासना के पीछे उसका डीएनए भी जिम्मेदार होता है. ऐसे लोगों को अपने पेरेंट्स से भी वासना वाली प्रवृत्ति मिलती है. 

आकर्षण के लिए डोपामाइन है जिम्मेदार
रोमांटिक प्यार का दूसरा पहलू होता है आकर्षण. यह न्यूरोट्रांसमीटर से प्रभावित होता है. जिसे डोपामाइन कहते हैं. यह हमारे मस्तिष्क में रिलीज होने वाला जैविक रसायन है जो कुछ हासिल करने या किसी फायदे के लिए उकसाता है.  डोपामाइन हार्मोन एक ही काम के लिए बार-बार उसकाता है. यानी जो चीज कर के या पाके आपको अच्छा लेगे उसे ये हार्मोन बार-बार करने के लिए प्रेरित करता है. इस हार्मोन के कारण आप किसी काम को करते हुए न बोर होते हैं न थकते हैं. आपकी स्टेमिना भी बढ़ जाती है. 

यही कारण है कि कुछ लोग बेहद आसानी से किसी के प्रति तुरंत आकर्षित होते हैं और फिर कुछ ही दिनों में किसी और पर आकर्षित हो जाते हैं. जिन लोगों में डोपामाइन हार्मेन ज्यादा एक्टिवेट होता है उनके मस्तिष्क के उस हिस्से को शीथिल कर देता है जिससे कि वह तार्किक या सही-गलत को पहचान सकें. यही कारण होता है कि कुछ लोग आजीवन हनीमून पीरियड में ही रहते हैं. 

यौन संबंध बनाने से 30 मिनट जॉगिंग के बराबर कैलोरी होती है बर्न, इस सेक्स मूव से घटता ज्यादा वजन  

आकर्षण में एक और हारमोन की अहम भूमिका होती है, इसका नाम है नोरपाइनफराइन. इस अवस्था में देह को जो प्रतिक्रिया मिलती है उसमें इसकी भूमिका है. जो लोग प्रेम में पड़े होंगे उन्हें पसीने से भीगी हथेली, दिल धड़कनें और लंबी तेज सांस लेने जैसा अहसास हुआ होगा. हालांकि, ऐसा ही अहसास कई बार घबराहट या तनाव में भी होता है, लेकिन ये अहसास अच्छे तनाव से जुड़ा होता है. 

वेसोप्रेसिन बनाता है वहशी
ये हार्मोन तब रिलीज होता है जब आप शारीरिक संबंध बनाते हैं. यह सुरक्षा और संतुष्टि के अहसास को बढ़ाता है. इससे साथी के साथ संबंध गहरा करने की प्रेरणा मिलती है. वेसोप्रेसिन सेक्स करने के बाद रिलीज होता है और संतुष्टि का भाव पैदा करता है. लेकिन जब ये हार्मोन किसी व्यक्ति में बहुत ज्यादा एक्टिवेट होता है तो तब वह वहशी बनने लगता है. उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक हूक सी उठती है और इस जुनून में वह कई बार रेप जैसी हरकते भी कर जाता है. असल में ये हार्मोन इंसान को कामुक बना देता है. क्योंकि यह उनके मस्तिष्क के उस हिस्से को प्रभावित करता है जिससे वो सेक्स को एक फायदा समझ कर बार-बार इसे अंजाम देने की ओर बढ़ता है. इससे हारमोन का एक और प्रभाव है. इससे जिस शख्स से आप प्रेम कर रहे हैंण् उसके साथ रहने की चाहत पनपती है. अगर सब कुछ ठीक चल रहा है तो समय के साथ प्रेम आपकी स्थिरता और संतुष्टि के अहसास पर छा जाता है. रिसर्च बताती है आपका दयालु होना प्रेम में अहम भूमिका निभाता है.आप कह सकते हैं कि लंबे वक्त का संबंध एक तरह से आपकी दयालुता का लगातार चलने वाला काम है-

क्यों बिगड़ता है अच्छा खासा प्रेम प्रसंग, ये है ब्रेकअप का एस्ट्रोलॉजी कनेक्शन

कैसे करें खुद पर कंट्रोल
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके अंदर शारीरिक संबंध बनाने की एक लत लग रही है या आपको सेक्स के लिए तड़प रहती है तो आपको तुरंत इसके लिए किसी साइकोलॉजिस्ट के साथ डॉक्टर से संपर्क करना चाहि. साथ ही एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए. इससे आपके गुड हार्मोंस एक्टिवेट होेंगे और बेहतर चीजें सोचेंगे. शराब, स्मोकिंग को छोड़ना होगा और खानपान में हेल्दी चीजें लेनी होंगे. हाई फाइबर, विटामिन सी, डी और जिंक आदि लेना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement