Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Space में ही खराब हो गया जेम्स वेब टेलीस्कोप, जानिए अब काम कर पाएगा या नहीं?

James Webb Telescope Latest News: अपनी तस्वीरों के लिए मशहूर जेम्स वेब टेलीस्कोप थोड़ा सा खराब हो गया है. वैज्ञानिक गड़बड़ी का पता लगाने में जुटे हैं.

Space में ही खराब हो गया जेम्स वेब टेलीस्कोप, जानिए अब काम कर पाएगा या नहीं?

जेम्स वेब टेलीस्कोप

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: James Webb टेलीस्कोप को जब से अंतरिक्ष में स्थापित किया गया है तब से ही इसका जलवा बरकरार है. इस जेम्स वेब के बारे में एक बुरी खबर आई है. पृथ्वी से लगभग 1.5 लाख किलोमीटर दूरी पर स्थित इस टेलीस्कोप के कुछ हिस्से में टूट-फूट हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स वेब टेलीस्कोप के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) में गड़बड़ी आने की वजह से इसने आंशिक तौर पर काम करना बंद कर दिया है. 

नासा ने बताया है कि टेक्निकल गड़बड़ियों को दिखाने के लिए मीडिया-रेजॉलशन स्पेक्ट्रोस्कोपी (MRS) के चार में से एक मोड में दिक्कत आ गई है. 4 अगस्त की ए रिपोर्ट के मुताबिक, MRS के सेटअप के दौरान देखा गया कि इसमें फ्रिक्शन यानी घर्षण बढ़ गया है. इसकी जांच करने और आगे की योजना बनाने के लिए नासा ने 6 सितंबर को एक कमेटी गठित की है.

यह भी पढ़ें- ISRO ने हाइब्रिड मोटर का किया टेस्ट, रॉकेट के लिए तैयार होगा नया और ताकतवर प्रोपल्शन सिस्टम

गड़बड़ी का पता लगा रही है जेम्स वेब की टीम
जब तक इस कमेटी की जांच सामने आएगी तब तक के लिए नासा ने इस ऑब्जर्विंग मोड का इस्तेमाल करके होने वाले कामों को रोक दिया है. जिस हिस्से में गड़बड़ी आई है उसकी मदद से वैज्ञानिक शॉर्ट, मीडिया और लॉन्ग वेवलेंथ में से एक चुनकर MRS मोड पर ऑब्जर्वेशन का काम करती है. MRS को ठीक करने के लिए जेम्स वेब की टीम तेजी से काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- पहली बार मंगल ग्रह पर दिखा 'सन हेलो', जानिए सूरज के चारों ओर कैसे बनती है यह 'जादुई' रिंग

यूरोप की स्पेस एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि यह स्पेस ऑव्जर्वेटरी एकदम ठीक है. फिलहाल उसके बाकी तीनों मोड, कोरोनाग्राफ, इमेजिंग और लो रिजॉलूशन स्पेक्ट्रोस्कोपी सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी जेम्स वेब में गड़बड़ी आई थी लेकिन वह फिर से ठीक तरीके से काम करने लगा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement